Naresh Meena: राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकार किया है कि उन्होंने एसडीएम को थप्पड़ मारा। साथ ही बताया कि आगजनी और पथराव क्यों हुआ? पुलिस ने अभी तक इस मामले में 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने नरेश मीना को एक बार गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, मीना के समर्थक देर रात छुड़ा ले गए।
नरेश मीना ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि ‘मैं सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल बैंसला और लालू यादव की तरह बनना चाहता हूं। क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है। हालांकि मेरे सबसे पसंदीदा नेता और बड़े भाई सचिन पायलट है।’
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/tonk-news/devli-uniyara-candidate-naresh-meena-lost-his-temper-during-voting-in-rajasthan-slapped-amit-choudary-sdm-19145765" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/tonk-news/devli-uniyara-candidate-naresh-meena-lost-his-temper-during-voting-in-rajasthan-slapped-amit-choudary-sdm-19145765" rel="noreferrer noopener">राजस्थान में वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़
जानें पूरा मामला …
देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद देर रात धरना स्थल पर हंगामा व पथराव हो गया। नरेश मीना समरावता गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर धरने पर बैठे थे। रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने गांव पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर रहे नरेश मीना व समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।