शहर में जगह जगह आम रास्तों व बाजारों में पशुओं के झुंड जमे रहते है, जिससे बच्चों व महिलाओं को निकलने में बहुत परेशान होना पड़ता है। सुअरों की समस्या से हर कोई दु:खी है। शहर में आए दिन हाथ में सामान लेकर निकलने वाले लोगों के हाथों से सामान का थैला खींचकर ले जाते है।
इसी प्रकार मोटरसाइकिल पर लगे बेग में रखे सामान को खाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को गिरा देते है, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते और सूअर सामान खा जाते है। शहर के बाजारों में दुपहिया वाहन लेकर जाना भी परेशानी का सबब बना हुआ है, लेकिन इस प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है।
103 वाहनों के काटे चालान निवाई. कोरोना वायरस के चलते शहर में की गई नाकेबंदी के दौरान रविवार को 38 वाहनों के चालान किए गए और सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के कोविड के तहत 22 जनों के चालान किए है। सदर पुलिस ने भी 10 वाहनों और 10 जनों के कोविड के तहत चालान किए है। इसी प्रकार दत्तवास पुलिस ने 35 वाहनों और 15 जनों के कोविड के तहत चालान काटे है। बरोनी पुलिस ने 20 वाहनों और 5 जनों के कोविड के तहत चालान काटे है।