टोंक

खुदा की बारगाह में उठें हजारों ने हाथों ने अमन-चैन, खुशहाली की मांगी दुआएं

जिले भर में ईदुलफितर की नमाज अदा की गई। ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज मौलवी मोहम्मद सईद अहमद ने अदा कराई।

टोंकJun 26, 2017 / 10:37 am

pawan sharma

टोंक. ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज अदा करते लोग।

टोंक. जिले भर में ईदुलफितर की नमाज सोमवार को अदा की गई। ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज मौलवी मोहम्मद सईद अहमद ने अदा कराई। नमाज से पहले तकरीर में उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि जिस तरह इस मुबारक पाक महीने में हमने इबादत व सब्र में वक्त गुजारा है, उसी तरह 11 महीनों में भी हमें इबादत, सब्र के साथ गरीबों की मदद करना चाहिए।
 रोजा इंसान की ख्वाहिशात पर नियंत्रण करता है। हमें रोजाना पांच वक्त की नमाज पढऩा चाहिए। उन्होंने सभी धर्मावम्बिलियों को ईद की मुबारकबाद दी तथा प्रशासन की ओर से ईदुलफितर की नमाज के लिए किए गए इंतेजाम व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
 नमाज के बाद उठे हजारों हाथों ने अमन-चैन, खुशहाली व बरसात की दुआएं की। इस दौरान पूर्व टोंक रियासत के नवाब आफताब अली खां की ओर से शहर काजी ताहिरूल इस्लाम को खिलअत दी गई। ईद की नमाज के बाद लोग घरों को लौट गए।
 इसमें दावतों व सिवइयों का दौरशुरू हो गया। छोटे बच्चों के लिए ईदी ईद की रौनक लेकर आई। जगह-जगह झूलों, चाट व आईसक्रिम का मजा लोगों ने लिया तथा एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसमें अन्य समुदाय के लोगों ने भी अपने परिचित के यहां जाकर ईद की बधाई दी।
 

इन्होनें दी मुबारकबाद

ईद की नमाज के बाद जिला प्रशासन ओर राजनेतिक दलों के लोगों ने गले मिल एक-दूारे को मुबारकबाद दी। इनमें पूर्व मंत्री नमोनाराण मीणा, जिला कलक्टर सूबे सिंह यादव, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर लौकेश कुमार गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सूनिल शर्मा,एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, दिनेश चौरासिया, सुनिल बंसल, तूलसीरम मीणा, रामलाल सेलीवान, सहित कई लोग मोजूद थे।
एक घंटे जाम रहा मार्ग

ईदगाह से लेकर घंटाघर का यातायात नमाज के एक घंटे तक जाम रहा। यातायात पुलिस ने इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया, लेकिन नमाजियों का पैदल सफर करीब एक घंटे तक भी चलता रहा। 

Hindi News / Tonk / खुदा की बारगाह में उठें हजारों ने हाथों ने अमन-चैन, खुशहाली की मांगी दुआएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.