scriptवोट फॉर नेशन से दिया मतदान का संदेश, पोस्टरों ओर मतदान गीतों का किया विमोचन | Oath of voting was administered by explaining the importance of voting | Patrika News
टोंक

वोट फॉर नेशन से दिया मतदान का संदेश, पोस्टरों ओर मतदान गीतों का किया विमोचन

लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। इस उद्देश्य के साथ मतदान दिवस 26 अप्रैल के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम में हुआ।
 

टोंकApr 09, 2024 / 08:36 pm

pawan sharma

वोट फॉर नेशन से दिया मतदान का संदेश, पोस्टरों ओर मतदान गीतों का किया विमोचन

वोट फॉर नेशन से दिया मतदान का संदेश, पोस्टरों ओर मतदान गीतों का किया विमोचन

लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। इस उद्देश्य के साथ मतदान दिवस 26 अप्रैल के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि ऑडिटोरियम में हुआ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौम्या झा ने मतदान कुमकुम पत्रिका, प्रश्नोत्तरी बुकलेट, मतदान के लिए वैकल्पिक 12 दस्तावेज एवं मतदान दिवस एवं समय के पोस्टर, मतदाता जागरूकता स्लोगन बुकलेट, मतदाता जागरूकता गीत चलो वोट देने चले का विमोचन किया। साथ ही मतदान की शपथ दिलाकर आमजन को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
लोक कला का किया प्रदर्शन

जिला स्तरीय कार्यशाला में अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकर अशोक पहाडिय़ा ने अपनी लोक कला के माध्यम से 26 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कम्युनिटी थियेटर के कलाकारों ने प्रेरणादायी गीत गाकर लोकतंत्र के महत्व को समझाया।
आकर्षक रंगोली बनाई

मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी से कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विमल जैन उपस्थित लोगों से सवाल-जवाब कर मतदान प्रक्रिया के बारे विस्तार से बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाई। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से जिले से संबंधित मतदाता जागरूकता सर्वे से संबंधित डाटा भी प्रदर्शित किया गया।
85 साल से अधिक वालों को घर से मतदान की सुविधा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी ने कहा कि मतदान करने से सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा। शत.प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं मतदाताओं का मतदान केंद्र में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों और कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए उनके घर पर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के प्रबंध किए गए हैं।
अधिकार का उपयोग करना चाहिए

सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतिष्ठा पिलानिया ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। हमें वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन में उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, एसीईओ ललित कुमार, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, जिला स्वीप कोर्डिनेटर राजू लाल शर्मा, जिला इलेक्शन ऑइकन अपर्णा शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रदीप पंवार, अशोक पहाडिय़ा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wkb56

Hindi News/ Tonk / वोट फॉर नेशन से दिया मतदान का संदेश, पोस्टरों ओर मतदान गीतों का किया विमोचन

ट्रेंडिंग वीडियो