scriptनाबालिग के साथ बलात्कार कर हत्या करने बाद क्षेत्र में बवाल, सडक़ों पर उतरे समाज के लोग | Minor Rape in Tonk : Protest After Minor Girl Raped in Tonk | Patrika News
टोंक

नाबालिग के साथ बलात्कार कर हत्या करने बाद क्षेत्र में बवाल, सडक़ों पर उतरे समाज के लोग

Minor Rape in Tonk : नाबालिग के साथ बलात्कार ( Rape in Tonk ) के बाद मारपीट कर हत्या करने के मामले में शुक्रवार दोपहर तक समाज व गैर समाज के लोग प्रशासन कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर आज भी मृतका का अंतिम संस्कार नहीं हो सका…

टोंकJul 12, 2019 / 05:42 pm

dinesh

Minor Rape in Tonk
टोंक। जिले के टोडारायसिंह में नाबालिग के साथ बलात्कार ( Minor rape in tonk ) के बाद मारपीट कर हत्या करने के मामले में शुक्रवार दोपहर तक समाज व गैर समाज के लोग प्रशासन कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर आज भी मृतका का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। प्रशासन की समझाइश पर प्रदर्शन कर रहे समाज व गैर समाज का प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से मिला और वार्ता की। जिसमें जिला कलेक्टर ने प्रशासन स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के बाद पीडि़त परिवार को मिलने वाली सहायता से अवगत कराया और इससे अलग हटकर राहत के लिए असमर्थता जताई है।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस कार्रवाई से अवगत कराते हुए बताया कि परिजन के सहयोग से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नामजद व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इधर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने प्रशासनिक निर्णय पर सहमति जताई, लेकिन समाज तथा गैर समाज के लोगों के असहमति जताने पर मामला बिगड़ गया। समाज तथा गैर समाज के लोग नाराजगी जताते हुए सीएससी टोडारायसिंह के सामने आकर धरना स्थल पर प्रदर्शन करने लग गए। इधर एबीवीपी के युवा छात्रों ने भी प्रदर्शन करते हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
आंदोलन कर रहे समाज के लोगों ने मृतका के परिजनों को 2500000 आर्थिक सहायता और दोषी व्यक्तियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मृतका के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की पर अड़े रहे और धरना जारी रखा। धरना स्थल पर प्रशासन भी तैनात रहा।
गौरतलब है कि टोडारायसिंह तहसील की ढाणी में नाबालिग के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म ( gang rape ) के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी तथा शव को घर में फंदे से लटकाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। घटना के दौरान मृतका के परिजन (माता-पिता) घर में नहीं थे। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर टोडारायसिंह सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।

Hindi News / Tonk / नाबालिग के साथ बलात्कार कर हत्या करने बाद क्षेत्र में बवाल, सडक़ों पर उतरे समाज के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो