scriptछेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त | Minor girl worried by tampered with poison | Patrika News
टोंक

छेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त

Toxic intake समय रहते छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की गुहार पर पुलिस कार्रवाई कर लेती तो उसे विषाक्त खा कर आत्म हत्या का प्रयास नहीं करना पड़ता

टोंकJul 25, 2019 / 04:57 pm

pawan sharma

minor-girl-worried-by-tampered-with-poison

छेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त

नगरफोर्ट. नगरफोर्ट थाना पुलिस समय रहते छेड़छाड़ से परेशान छात्रा की गुहार पर कार्रवाई कर लेती तो उसे विषाक्त खा कर आत्म हत्या का प्रयास नहीं करना पड़ता, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने छात्रा की पीड़ा पर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा।
read more: चार विभाग रखेंगे बजरी पर पैनी नजर, कलमण्डा में अस्थायी चैक पोस्ट बनाई


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरफोर्ट के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक भंवर खंगार ने बताया कि 20 जुलाई को साढ़े सात बजे छात्रा के स्कूल आने के दौरान उसके हाथ पर कोहनी के नीचे कट लगा हुआ था तथा खून बह रहा था।
पूछने पर छात्रा ने बताया कि रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक कर साइकिल के पैर की मार गिरा दिया। इनमें से एक लडक़े ने उसका हाथ पकड़ कर ब्लेड से काट दिया।
read more:video: नीलगाय सामने आने से अनियंत्रित हुई कार, विद्युत खम्भे को तोड सडक़ किनारे पलटी

इस पर पीडि़त छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, प्राथमिक उपचार करा परिजनों को सूचना दी। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त छात्रा को साथ लेकर थाने गए तथा स्कूल के लेटरपेड पर छात्रा के साथ हुई घटना एवं स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा नहीं होने के बारे में बताया तो उपस्थित पुलिसकर्मी ने अज्ञात के खिलाफ मामला लेने से मना कर दिया।
read more:video: सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने मिस कॉल से लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई

इस पर हैड मोर्रर के पास जाने पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कर जांच करने को कह कर लौटा दिया। पीडि़त छात्रा के अनुसार 19 जुलाई को स्कूल से जाने के दौरान पर बाइक सवार युवकों ने उसे गिरा दिया था। इधर, घटना से सहमी छात्रा ने 21 जुलाई को परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया था।
पीडि़त छात्रा का भाई थाने में आया था और मामले की जानकारी दी थी। थाने से किस-किस पुलिसकर्मी की लापरवाही रही इसकी जांच की जा रही है।
नियाज मोहम्मद, थानाधिकारी, नगरफोर्ट

Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

Hindi News / Tonk / छेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त

ट्रेंडिंग वीडियो