थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि दो युवकों को शादी के बहाने दलालों व लुटेरी दुल्हनों ने मोटी राशि ली। साथ ही सोने चांदी के जेवरात पहने और शादी के बहाने ससुराल पहुंच गई। कुछ दिन में युवकों को विश्वास में लेकर खरीददारी के बहाने शहर में आई और पानी पीने और लघुशंका का बहाना बनाकर राशि व जेवरात लेकर चंपत हो गई। ऐसा मामला नंद किशोर मीणा पुत्र जयकिशन निवासी गाडोली के पेश कोर्ट इस्तगासे पर जानकी मिश्रा पत्नी अजय मिश्रा निवासी खाडपाथर जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश, श्रीदेवी एवं कुमारी रीना सोनभद्र, उत्तरप्रदेश के खिलाफ दर्ज किया है जिसमें शादी के नाम पर 2.50 लाख रुपए ले लिए।
शादी कराकर शपथपत्र पर नोटरी करवाई। वहीं 18 मार्च को यहां 10 हजार लेकर व सोने चांदी के जेवरात पहनकर खरीददारी करने आई दुल्हन पानी पीने का बहाना कर फरार हो गई। इसी तरह का मामला दुर्गालाल पुत्र छीतरलाल मीणा निवासी बरदपुरा थाना हनुमाननगर का दर्ज किया है। जिसमें मुकेश कंजर निवासी मिर्जापुर , जितेन्द्र एवं उसकी पुत्री पूजा कुमारी निवासी सोनभद्र के खिलाफ है।
इसमें में भी आरोपियों पर 28 फरवरी को शादी के नाम पर 2.50 लाख की राशि ली। शादी के बाद दुल्हन पूजा ससुराल गई। मार्च में घरेलू सामान खरीदने के बहाने 50 हजार की राशि व जेवरात पहनकर देवली आई। बाजार में लघुशंका का बहाना कर फरार हो गई। पुलिस ने दर्ज मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। हालांकि ऐसे मामले जिले में कई अन्य भी हुए हैं। इसका कारण है कि युवक अपने लिए दुल्हन देश के कई अन्य राज्यों से लेकर आते हैं। जिसका फायदा दलाल उठाते हैं।