read more:विधायक की जनसुनवाई में झलका तबादलों का दर्द, कर्मचारियों व अधिकारियों सहित लोगों ने की स्थानान्तरण निरस्त की मांग समिति अध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार जैन ने बताया कि धर्म, देशभक्ति व हास्य पर आधारित कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पंवार मेरठ, संजय झाला जयपुर, डॉ. रुचि चतुर्वेदी आगरा, दिनेश देशी घी शाजापुर, कोशल कौशलेन्द्र मालपुरा, मुन्ना बैटरी मंदसोर,राम भदावर इटावा, अंकिता चिन्गारी विजयनगर कविताओं की रचना पेश करेंगे।
read more:BIG News: कोटा में अवैध कोचिंग हॉस्टलों की भरमार, खतरे में एक लाख बच्चों की जान अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे दशहरे पर्व के उपलक्ष में कृषि उपज मण्डी समिति परिसर से भगवान श्री राम का जुलूस रवाना होगा। जुलुस में 251 रामध्वनी मण्डलों सहित कई सजीव झाकियां, अलगोजा वादक दल सहित अन्य कई आकर्षण के केन्द्र शामिल होंगे। जुलूस दशहरा मेला मैदान पहुंचेगा।
यहां नगरपालिका की ओर से निर्मित 41 फुट ऊंचे रावण पुतले के दहन का होगा। जनसम्पर्क के दौरान समिति के सुरेश विजय, महेश माहेश्वरी, नरेन्द्र जैन, राजेन्द्र कोठारी, राकेश शर्मा, राजकुमार सिंधी, कवि कोशल कौशलेन्द्र, दशरथ मुंशी, रमाकांत पाठक सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
read more:rain 2019 : आसोज के आंगन में बादलों ने फिर गाया मेघ मल्हार पथ संचलन किया बनेठा. ककोड़ कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पथ संचलन किया गया। एक निजी विद्यालय परिसर में डॉ. हेडगवाकर के चित्र पर संत बालकिशनदास की आरे से पुष्पमाला चढ़ाकर, ध्वज पहरा प्रार्थना सहित ध्वज प्रणाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पथ संचलन कस्बे के मार्गों से गुजरता हुआ पलसे के बालाजी, उनियारा दरवाजा, मुख्य बाजार होता गुजरा। इस दौरान मेडिकेल स्टोर के संचालक रसीद खान एवं इस्लाम खान ने पुष्पवर्षा कर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम की। लोगों ने पुष्पवर्षा कर एवं तोरण द्वार बना रंगोली सजाकर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया।