scriptजिले में पांच जगह खुलेंगे जनता क्लिनिक, लोगों को घर के नजदीक मिलेगी चिकित्सा सुविधा | Janata clinic will open in five places in the district | Patrika News
टोंक

जिले में पांच जगह खुलेंगे जनता क्लिनिक, लोगों को घर के नजदीक मिलेगी चिकित्सा सुविधा

राज्य सरकार द्वारा आमजन को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टोंक जिले में पांच शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों की स्वीकृति दी है। जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टोंक ने तैयारियां भी शुरू की है।
 

टोंकOct 17, 2022 / 03:20 pm

pawan sharma

जिले में पांच जगह खुलेंगे जनता क्लिनिक, लोगों को घर के नजदीक मिलेगी चिकित्सा सुविधा

जिले में पांच जगह खुलेंगे जनता क्लिनिक, लोगों को घर के नजदीक मिलेगी चिकित्सा सुविधा

टोंक. राज्य सरकार द्वारा आमजन को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टोंक जिले में पांच शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों की स्वीकृति दी है। जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टोंक ने तैयारियां भी शुरू की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टोंक जिले में स्वीकृत पांच जनता क्लिनिक स्वीकृत की गई थी, जिनका नाम अब बदल करके शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र किया गया है।
इन जगहों का किया चयन:
चिकित्सा विभाग के अनुसार मालपुरा में पुरानी सीएचसी की बिङ्क्षल्डग एवं धानोता रोड़ पर एक-एक शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है। वही टोंक शहर में तीन स्वीकृत की गई थी जिसमे पीली तलाई , शोरगरान मोहल्ला बहीर शामिल है।
लेकिन हाल ही में मोहल्ला बहीर में यूपीएचसी स्वीकृत हो जाने तथा मोहल्ला शोरगरान के समीप राजकीय सआदत अस्पताल होने के कारण चिकित्सा विभाग टोंक ने दो नई शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे है। जिनमे आदर्श नगर टोंक में विकास विहार सोसायटी के भवन में तथा उनियारा के सीएचसी की पुरानी बिङ्क्षल्डग में खोले जाने का प्रस्ताव भिजवाया गया है। नियमों के मुताबिक पांच किमी क्षेत्र में कोई चिकित्सा संस्थान नही होना ऐसे इलाकों में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे।
भर्ती एवं जांचों की भी होगी सुविधा

इन स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्य मंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत मरीजों की जांच सहित कई अन्य चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध होगी। इन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स, कम्पाउंडर, नर्सिंग स्टॉफ तथा फार्मासिस्ट भी होंगे। इतना ही नही महत्त्वपूर्ण जांचों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
क्षेत्र के लोगों का बचेगा समय
बहीर में यूपीएचसी खुल जाने से बहीर, गहलोद, सरवराबाद, चतुर्भुज व बहीर सटे इलाकों को चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। आदर्श नगर में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खुलने से रोडवेज डिपो, विकास विहार कॉलोनी, देवली रोड समीपवर्ती नई कालोनियों के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
रोजाना तीन हजार का आउटडोर
वर्तमान में सआदत अस्पताल में जिले सहित शहर के विभिन्न इलाकों से रोगियों के पहुंचने के कारण रोजाना करीब 2500 से 3000 का आउटडोर रहता है जिससे अस्पताल में रोगियों की भीड़ रहती है। टोंक शहर में बहीर में यूपीएचसी एवं आदर्श नगर में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खुल जाने के बाद राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में रोगियों का बढ़ रहा अधिक भार कम हो सकेगा।
-सरकार के निर्देशानुसार पांच जनता क्लिनिक खोलने के निर्देश मिले है। जिनको शुरू किए जाने की उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तैयारी चल रही है। मेन पावर के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
डॉ देवप्राज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक।

Hindi News / Tonk / जिले में पांच जगह खुलेंगे जनता क्लिनिक, लोगों को घर के नजदीक मिलेगी चिकित्सा सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो