पुस्तक प्रदर्शनी में पत्रिका पब्लिकेशन की ओर से चार वेदों के संग्रह, शब्द वेद, राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी द्वारा रचित पुस्तकें, वेद विज्ञान आधारित पुस्तकों के साथ ही बाल साहित्य, स्वास्थ्य, पत्रकारिता सहित अनेक विषयों की पुस्तकों उपलब्ध करवाई गई है।
इस प्रदर्शनी में प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान आधारित इयर बुक भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जो उनके परीक्षा चयन के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक खुली हुई है। लोगों को पत्रिका पब्लिकेशन की पुस्तकें पसन्द आ रही है। प्रदर्शनी 9 जून तक लगाई जाएगी।