scriptWeather Alert: राजस्थान के इन जिलों के लिए अभी-अभी आया IMD का Yellow Alert, 2 घंटे में यहां हो सकती है बारिश | IMD has issued a yellow alert for rain in Sawai Madhopur, Tonk, Bundi, Baran, Kota, Jhalawar, Ajmer and Rajsamand on January 15 | Patrika News
टोंक

Weather Alert: राजस्थान के इन जिलों के लिए अभी-अभी आया IMD का Yellow Alert, 2 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है।

टोंकJan 15, 2025 / 11:52 am

Rakesh Mishra

Rajasthan rain alert
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। ऐसे में बुधवार अलसुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहा। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर और राजसमंद में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 जनवरी को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

टोंक में तेज सर्दी

वहीं टोंक क्षेत्र में मंगलवार कोहरा छाया रहने से विजिबिलिटी बहुत कम रही। सर्द हवाओं के प्रकोप से लोग आवश्यक कार्य के अलावा बिस्तरों में दुबके रहे। खेतों पर रखवाली के लिए जाने वाले किसानों को भी अलाव का सहारा लेकर समय गुजारना पड़ रहा है। दोपहर के बाद सूर्यदेव निकलने के बाद राहत मिली।

किसान की मौत

वहीं निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव हिंगोनिया बुजुर्ग में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की मौत हो गई। दलवास थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि घर से खेत पर फसलों की रखवाली करने गए किसान भगवान सिंह (27) पुत्र रतनसिंह निवासी हिंगोनिया बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह बेहोश होकर खेत में ही गिर गया। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों परिजनों को सूचना दी।
यह वीडियो भी देखें

परिजन अचेतावस्था में भगवान सिंह को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकसू लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसान की मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Hindi News / Tonk / Weather Alert: राजस्थान के इन जिलों के लिए अभी-अभी आया IMD का Yellow Alert, 2 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो