इनका कहना हैं
कंट्रोल रूम से एक महिला के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। इसी पर पुलिस कार्रवाई को लेकर जा रही थी। माफिया को रैकी कर्ताओं ने सूचना दे दी होगी। पुलिस सडक़ पर बजरी के ढेर मिलने पर कार्रवाई को लेकर उपखंड अधिकारी व जिला कलक्टर को बताया दिया गया हैं।
छोटेलाल मीणा, थानाधिकारी पीपलू
जवाली में अवैध बजरी भरकर जा रहे वाहन पुलिस आने की सूचना पर सडक़ के बीचों बीच बजरी खाली करके भाग गए। इसकी सूचना मिली हैं। एसआईटी द्वारा अवैध बजरी की जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।
शिप्रा शर्मा, उपखंड अधिकारी, पीपलू
टोक. वन विभाग की टीम ने शनिवार को निवाई के ललवाड़ी गांव में अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को जब्त किया है। उसे निवाई जखीरा में खड़ा किया है। टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेशकुमार, वन रक्षक रमेश ताखर, हनुमानसिंह व आत्माराम शामिल थे। उन्हें ललवाड़ी गांव में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने जेसीबी को जब्त कर लिया।