scriptvideo: गांवों का सम्पूर्ण विकास ही सरकार का सपना, चुनाव घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं होगी पूरी- पायलट | Deputy CM Sachin Pilot inaugurated development work in Tonk | Patrika News
टोंक

video: गांवों का सम्पूर्ण विकास ही सरकार का सपना, चुनाव घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं होगी पूरी- पायलट

Deputy CM Sachin Pilot ने टोंक नगर परिषद की ओर से 16 करोड़ की लागत से कराए गए 15 विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन किया गया। यहां पर पायलट ने कहा कि गांवों का सम्पूर्ण विकास किया जाकर चुनाव घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं पूरी की जाएगी।

टोंकJul 25, 2019 / 10:00 am

pawan sharma

deputy-cm-sachin-pilot-inaugurated-development-work-in-tonk

video: गांवों का सम्पूर्ण विकास ही सरकार का सपना, चुनाव घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं होगी पूरी- पायलट

टोंक. चुनाव घोषणा पत्र (election manifesto) में की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। प्रदेश गांवों में विकास पथ के रूप में सडक़ों के साथ नालियों का भी निर्माण कराया जाएगा। शहर में सभी तरह के विकास के शीघ्र परियोजना लाई जाएगी। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा।
read more: आरोप: भाजपा नेताओं पर भड़के एसडीएम, कहा- तुरंत कमरे से चले जाओ बाहर, अब नहीं है आपकी सरकार, जमकर हुआ हंगामा

यह बात टोंक विधायक (Tonk MLA) व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) ने बुधवार को टोंक नगर परिषद (Tonk City Council) की ओर से देवली बायपास पर आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण व उद्घाटन समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि पैराटीचर Paraticr सहित अन्य संविदा कर्मियों की नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर समिति बनाई गई है, जिसका जल्द सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया ने टोंक जिले का विकास कार्य करने एवं उपमुख्यमंत्री पायलट से राज्य सरकार की ओर से सहयोग करने की बात कही।
read more:बजरी का अवैध परिवहन कर रहे आधा दर्जन वाहन जब्त, एस्कॉर्ट कर रहे दो वाहन भी जब्त

वहीं परिषद सभापति ने पिछले साढ़े चार में विकास कार्यों में किए गए नवाचारों के बारे में बताया जो प्रदेश की अन्य निकायों ने अपनाए है। साथ ही उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में किए गए कार्य भी गिनाते हुए उपमुख्यमंत्री पायलट से विकास के लिए बजट दिए जाने की मांग भी की।
कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से 16 करोड़ की लागत से कराए गए 15 कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन किया गया। वहीं माडा योजना के तहत 13 स्कूटी का वितरण भी किया गया।
read more:परिजन गए थे दावत में, दिन-दहाड़े चोर सूने मकान पर कर गए हाथ साफ

समारोह में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, मालपुरा पालिकाध्यक्ष आशा नामा, परिषद नेता प्रतिपक्ष गायत्री चौरसिया, निवाई प्रधान चंद्रकला गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल संडिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल व एसपी आदर्श सिधू आदि मौजूद थे। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया।
पैराटीचर ने जताया रोष
घंटाघर पर तीन दिन से धरना दे रहे पैराटीचर रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। पैराटीचर के नारे लगाने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पैराटीचर ने आरोप लगाया कार्यक्रम स्थल तक आने के दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें कई स्थानों पर रोक कर परेशान किया। इसके बाद पैराटीचर ने उपमुख्यमंत्री पायलट को ज्ञापन सौंपा।
read more:खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, शव रख जयपुर-कोटा राजमार्ग पर किया प्रदर्शन

समस्याओं से अधिक ट्रांसफर की अर्जी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समस्याओं व अन्य अर्जियों को लेकर पहुंचे लोगों ने पायलट तक पहुंचने के लिए कई बार धक्का-मुक्की हुई। हालत यह रहे कि पायलट से स्वयं मंच से उतर कर ज्ञापन व अर्जियां ली। लोगों ने समस्या निराकरण से अधिक ट्रांसफर की अर्जियां सौंपी।
कर्नाटक मामले में यह बोले पायलट
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि (Karnataka) कर्नाटक में जो घटना क्रम सामने आया उससे साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बात की महारत हासिल है कि जहां बहुमत नहीं तो भी सरकार कैसे बनानी है।
read more:रहने-खाने से लेकर उच्च शिक्षा तक की ली जिम्मेदारी, मदरलैण्ड एज्युकेशन सोसायटी करेगी मासूम की देखभाल

भाजपा के पास बहुमत नहीं था, जो घटनाक्रम हुआ है उससे लोकतंत्र को हानि पहुंची है। लोकतंत्र को नुकसान हुआ है। जहां बहुमत नहीं हो वहां किसी भी कीमत पर सरकार बनाना अपने आप में शुभ संकेत नहीं है।
मध्यप्रदेश ( MP) व राजस्थान ( Rajasthan) में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी है। सरकार का फोकस समय बिताना नहीं है। सरकार के कार्यकाल में उनकी कलम की स्याही पूरे प्रदेश के विकास में काम आएगी।
सबको साथ लेकर चलेंगे। जनता ने आशीर्वाद दिया है। उन्होंने सदन में भी भाजपा के साथियों से कहा कि 165 से 72 पर आ गए हो, आपके पूराने साथी कहा गए इस पर चिंतन करना चाहिए।
tonk nk News in Hindi, Tonk Hindi news  

Hindi News / Tonk / video: गांवों का सम्पूर्ण विकास ही सरकार का सपना, चुनाव घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं होगी पूरी- पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो