scriptबस स्टैण्ड पर खड़ी महिला की ट्रक की टक्कर से हुई मौत, एक अन्य महिला घायल | Death of a woman's truck collision | Patrika News
टोंक

बस स्टैण्ड पर खड़ी महिला की ट्रक की टक्कर से हुई मौत, एक अन्य महिला घायल

निवाई. झिलाय के बस स्टैण्ड पर खड़ी एक महिला की सोमवार दोपहर ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गई, वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने नाराजगी जताते कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने या बायपास बनवाने की मांग करना शुरू कर दिया।

टोंकMar 20, 2017 / 08:09 pm

pawan sharma

tonk

निवाई क्षेत्र के झिलाय में छुर्घटना के बाद बस स्टैण्ड पर जमा भीड़।

निवाई. झिलाय के बस स्टैण्ड पर खड़ी एक महिला की सोमवार दोपहर ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गई, वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने नाराजगी जताते कस्बे में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने या बायपास बनवाने की मांग करना शुरू कर दिया।
 सूचना पर सरपंच भंवर यादव एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शान्त किया। पुलिस के अनुसार मृतका गलखी (60) पत्नी बीरबल गुर्जर निवासी मेदार कलां है। वह अपने पीहर पराणा से आई थी। मेदार कलां जाने के लिए वह बच्ची पत्नी शंकर गुर्जर के साथ झिलाय बस स्टैण्ड पर खड़ी थी। इस दौरान बौंली की ओर से तेज गति से आए ट्रक ने उनके टक्कर मार दी।
 इससे गलखी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चिकित्सकों ने बच्ची देवी को निवाई रैफर किया है।इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर ओवरलोड वाहन कस्बे से गुजरते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है।
 जाम भी लगा रहता है। इससे अस्पताल जाने वालों एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Hindi News / Tonk / बस स्टैण्ड पर खड़ी महिला की ट्रक की टक्कर से हुई मौत, एक अन्य महिला घायल

ट्रेंडिंग वीडियो