scriptमालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक | Curfew will be relaxed in Malpura till 10.30 today | Patrika News
टोंक

मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक

Curfew in Malpura: मालपुरा थाने में प्रशासन ने दोनों समुदायों के नागरिकों की बैठक आयोजित कर शहर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की।

टोंकOct 11, 2019 / 11:17 am

pawan sharma

curfew

मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक

मालपुरा. विजयादशमी शोभायात्रा पर पथराव के बाद उपजे तनाव व लगाए गए कफ्र्यू के बाद गुरुवार को प्रशासन ने मालपुरा थाने में दोनों समुदायों के नागरिकों की बैठक आयोजित कर शहर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने की अपील की। वहीं कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक ढील दी जाएगी।
read more:video: मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक

इस दौरान लोग दुपहिया वाहन का उपयोग कर सकेंगे। वहीं इंटरनेट सेवा 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी। मुस्लिम समाज ने पथराव की घटना की शब्दों में निंदा की। संभागीय आयुक्त एल.एन.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीव निर्जरी, जिला कलक्टर के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां, उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य व पालिका अध्यक्ष आशा नामा सहित देवली, टोडारायसिंह व पीपलू उपखण्ड अधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर में दोनों की समुदायों की बैठक में कस्बे में शांति व सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई।
read more:टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की

तथा विजयादशमी पर हुई घटना को दोनों ही समुदाय के लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताई। वहीं मुस्लिम समुदाय के इकबाल, रईस अहमद, मोहम्मद नईम सहित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए घटना की निंदा की। वहीं बैठक में कफ्र्यू में छूट दिए जाने को लेकर चर्चा की गई ।
जिसमें सर्वसम्मति से शुक्रवार को प्रात: 8 :30 से 10:30 तक छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं सम्भागीय आयुक्त एल.एन.मीणा ने 13 अक्टूबर तक मालपुरा में इंटरनेट सेवा बंद रखे जाने की जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक सिधू ने बताया कि विजयादमशी पर हुई घटना के सम्बंध में चार मामले दर्ज किए जा चुके है।
read more:राजे की अनुपस्थिति पर बोले पूनियां, जल्द मिल जाएगा जवाब

तथा दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है तथा मोबाइल वीडियो सहित सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। बैठक में उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा, ईओ सीमा चौधरी, तहसीलदार अनिल चौधरी, महावीर नामा, एडवोकेट राजकुमार जैन, रवि कुमार जैन, गोविन्द विजय, शेरसिंह राजावत, कृष्णकांत जैन, पवन जैन संगम सहित दिनेश विजय सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / मालपुरा में आज 10.30 बजे तक रहेगी कर्फ्यू में छूट, प्रशासन ने की शांति व सौहार्द की अपील, दोनों समुदायों की हुई बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो