इसे अब तक भी ठीक नहीं किया है। कॉलोनी क्षेत्र में जहां पर पाइप लाइन टूटी है, वहां पर राइङ्क्षजग सप्लाई लाइनों का जंक्शन बना है। जो गन्दे पानी-नाले में डूबी हुई है। जब नलों में सप्लाई की जाती है तो सा$फ पानी के साथ ही सीवरेज का गंदा पानी भी उक्त लाइनों के साथ मिलकर मटमैला, बदबूदार घरों तक पहुंच रहा है।
इससे है•ाा, डायरिया, पीलिया टाइफाइड, लीवर खराब, बुखार जैसी जानलेवा बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है। गत 14 अप्रेल को भी मोहल्ला संघर्ष समिति के हारून अंसारी, लती$फ अंसारी, इ$कबाल अंसारी, पीरू मंसूरी, अशोक, पवन आदि ने उक्त समस्या के निदान के लिए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पूरन मल वर्मा शिकायत से अवगत कराया था। लेकिन अभी तक भी गंदे पानी की समस्या का हल नहीं निकला है।
अब फिर क्षेत्र के लोग एकत्र होकर के विभाग में गए। जहां जेईएन को उक्त समस्या के निदान की मांग की। लेकिन विभागीय एक दूसरे का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। विभाग लाइन टूटने का जिम्मेदार नगर पालिका को बताता है। वहीं पालिका अधिकारी कहते हैं कि सडक़ निर्माण में टूटी लाइन ठीक हम करवा सकते हैं और जगह की विभाग करवाए। ईओ सुरेश कुमार मीणा से भी लोग मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त समस्या का निदान दोनों विभागों के देखरेख में जल्द किया जाएगा।
बाहर धरना जारी
टोंक. एएनएम, एलएचवी, बीएचएस (एफ) का चौथे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान धरने में शामिल एएनएम, एलएचवी ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि एएनएम की ग्रेड पे 2800 से 3600, एलएचवी की 3600 से 4200, बीएचएस की 4800 से 5200 करने व पद नाम परिवर्तन करने तक धरना जारी रहेगा। संघ की ओर से जयपुर में 12 मई को प्रस्तावित महापड़ाव पर चर्चा की गई।
एएनएम एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष साधना रानी सैन, बीएचएस जिला अध्यक्ष भारती मीना ने नए सचिव पद के लिए स्नेहलता वैष्णव को सर्व सम्मति से चयन किया। धरना स्थल पर निवाई ब्लॉक अध्यक्ष संतरा मीना, सोसम्मा वर्गीस धारा, रसाली, बिना पीके, मिनी, उषा , निर्मला, कविता, कल्पना , सरोज, हुस्नआरा आदि उपस्थित रही।