read more:टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की इधर, मालपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद क्षेत्र के अधिकांश किसान टोडारायसिंह मण्डी पहुंच रहे है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश मोड़किया ने बताया कि मालपुरा में कफ्र्यू लगने के बाद किसान टोड़ारायसिंह मण्डी में तिल व बाजरे की नई फसलों को ला रहे है। बम्पर आवक के बीच गुरूवार को भी कृषि जिंसो से भरे वाहन व किसानो की रेलमपेल रही। आवाजाही से मण्डी परिसर में रौनक रही।
read more:मालपुरा में कर्फ्यू जारी, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा शाम छह बजे तक बंद मण्डी परिसर में माल की आवक बढऩे तथा प्लेट फार्म छोटा पडऩे से कई किसानों को वाहनों से कृषि जिंसो को खाली करने के लिए इंतजार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मोर, मेहरू, पंवालिया, मांदोलाई, मुण्डियाकलां, रीण्डल्यारामपुरा, कूकड़ समेत अन्य मालपुरा से जुड़ी पंचायतो के किसान भी तिल, बाजरा, मक्का समेत अन्य खरीफ फसलों को बैचने के लिए टोडा मण्डी पहुंचे। गुरूवार को भी तिल 11 हजार 200 रुपए, बाजरा 1630 रुपए क्वि. , मक्का 2200, गेहूं 2000, सरसो 4200 की बोली में बिका। किसानो को अच्छा दाम मिलने से खुशी व्यक्त की।