scriptvideo: मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक | Bumper arrival of commodities in Toda Mandi from curfew in Malpura | Patrika News
टोंक

video: मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक

मालपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद गौण कृषि उपज मण्डी टोडारायसिंह में नई फसलों में तिल व बाजरे की बम्पर आवक होने से रौनक बढऩे लगी है।

टोंकOct 10, 2019 / 06:21 pm

pawan sharma

मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक

मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक

टोडारायसिंह. मालपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद गौण कृषि उपज मण्डी टोडारायसिंह में नई फसलों में तिल व बाजरे की बम्पर आवक होने से रौनक बढऩे लगी है। रबी फसल की बुवाई में व्यस्त किसान को, खाद बीज के लिए आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए तैयार खरीफ की फसल को मण्ड़ी पहुंचाने में लगा हुआ है।
read more:टोंक कोतवाली पुलिस ने सट्टा लगा रहे 7 जनों को गिरफ्तार कर हजारों रूपए की राशि बरामद की

इधर, मालपुरा में कर्फ्यू लगने के बाद क्षेत्र के अधिकांश किसान टोडारायसिंह मण्डी पहुंच रहे है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश मोड़किया ने बताया कि मालपुरा में कफ्र्यू लगने के बाद किसान टोड़ारायसिंह मण्डी में तिल व बाजरे की नई फसलों को ला रहे है। बम्पर आवक के बीच गुरूवार को भी कृषि जिंसो से भरे वाहन व किसानो की रेलमपेल रही। आवाजाही से मण्डी परिसर में रौनक रही।
read more:मालपुरा में कर्फ्यू जारी, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा शाम छह बजे तक बंद

मण्डी परिसर में माल की आवक बढऩे तथा प्लेट फार्म छोटा पडऩे से कई किसानों को वाहनों से कृषि जिंसो को खाली करने के लिए इंतजार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मोर, मेहरू, पंवालिया, मांदोलाई, मुण्डियाकलां, रीण्डल्यारामपुरा, कूकड़ समेत अन्य मालपुरा से जुड़ी पंचायतो के किसान भी तिल, बाजरा, मक्का समेत अन्य खरीफ फसलों को बैचने के लिए टोडा मण्डी पहुंचे। गुरूवार को भी तिल 11 हजार 200 रुपए, बाजरा 1630 रुपए क्वि. , मक्का 2200, गेहूं 2000, सरसो 4200 की बोली में बिका। किसानो को अच्छा दाम मिलने से खुशी व्यक्त की।

Hindi News / Tonk / video: मालपुरा में कर्फ्यू से टोड़ारायसिंह गौण कृषि मण्डी में रौनक बढ़ी, कृषि जिंसों से की हो रही बम्पर आवक

ट्रेंडिंग वीडियो