scriptGood News : बीसलपुर में पानी की आवक ने पकड़ी रफ्तार, बांध में आया इतना पानी | bisalpur water level update total increase of 42 cm water has been recorded Monsoon 2024 | Patrika News
टोंक

Good News : बीसलपुर में पानी की आवक ने पकड़ी रफ्तार, बांध में आया इतना पानी

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की पहली झमाझम बारिश होने से पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

टोंकJul 07, 2024 / 10:42 am

Kirti Verma

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून की पहली झमाझम बारिश होने से पानी की आवक ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में पिछले 16 घंटे से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी रहने से बांध में शुक्रवार शाम 7 बजे तक कुल 42 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो जयपुर,अजमेर व टोंक जिलों के साथ ही इससे जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों की जलापूर्ति के लिए एक माह से अधिक का पानी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

कुछ ही देर में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट

बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा। हालांकि बांध में हुई पानी की आवक निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते आया है। बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिलों से पानी की आवक अभी नगण्य है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी अभी तक शून्य दर्ज किया जा रहा है। बांध परियोजना के अनुसार अभी बांध में पानी की आवक लगातार जारी रहने की संभावना है।

Hindi News / Tonk / Good News : बीसलपुर में पानी की आवक ने पकड़ी रफ्तार, बांध में आया इतना पानी

ट्रेंडिंग वीडियो