यह बढ़ोतरी जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों में हो रही जलापूर्ति की निकासी के बाद दर्ज की गई है। बांध का गेज रविवार शाम 4 बजे तक 312.17 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 18.474 टीएमसी का जलभराव हो चुका था। वही सोमवार सुबह 6 बजे तक 8 सेमी पानी की बढ़ोतरी के बाद गेज 312.25 आर एल मीटर दर्ज किया गया। वही शाम तीन बजे तक 5 सेमी की बढ़ोतरी के बाद गेज 312.30 आर एल मीटर पर पहुंच गया है। जिसमें 19.096 टीएमसी का जलभराव हो चुका है।
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज सोमवार को 20 सेमी घटकर 2.70 मीटर दर्ज किया गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बांध में अभी तक भरा पानी कुल जलभराव का लगभग 49 प्रतिशत पानी भर चुका है। जिससे अभी भी बांध को पूर्ण जलभराव होकर छलकने के लिए आधे से अधिक पानी की आवश्यकता है।