scriptBisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध को लेकर आई ताजा अपडेट, जानें कितना आया पानी | bisalpur dam water level today increased rajasthan monsoon 2024 | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध को लेकर आई ताजा अपडेट, जानें कितना आया पानी

Bisalpur Dam Water Level Today: बीसलपुर बांध व निकटवर्ती क्षेत्र में सोमवार को दिनभर मानसून की मेहरबानी के चलते झमाझम बारिश का दौर चला। बांध के करीबी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है।

टोंकAug 12, 2024 / 04:50 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam Water Level Today: टोंक। बीसलपुर बांध व निकटवर्ती क्षेत्र में सोमवार को दिनभर मानसून की मेहरबानी के चलते झमाझम बारिश का दौर चला। बांध के करीबी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में रविवार शाम 4 बजे से लेकर सोमवार शाम तीन बजे तक कुल 13 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह बढ़ोतरी जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों में हो रही जलापूर्ति की निकासी के बाद दर्ज की गई है। बांध का गेज रविवार शाम 4 बजे तक 312.17 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 18.474 टीएमसी का जलभराव हो चुका था। वही सोमवार सुबह 6 बजे तक 8 सेमी पानी की बढ़ोतरी के बाद गेज 312.25 आर एल मीटर दर्ज किया गया। वही शाम तीन बजे तक 5 सेमी की बढ़ोतरी के बाद गेज 312.30 आर एल मीटर पर पहुंच गया है। जिसमें 19.096 टीएमसी का जलभराव हो चुका है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में जोरदार बारिश, 14 साल बाद बांध में आया पानी

इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज सोमवार को 20 सेमी घटकर 2.70 मीटर दर्ज किया गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बांध में अभी तक भरा पानी कुल जलभराव का लगभग 49 प्रतिशत पानी भर चुका है। जिससे अभी भी बांध को पूर्ण जलभराव होकर छलकने के लिए आधे से अधिक पानी की आवश्यकता है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध को लेकर आई ताजा अपडेट, जानें कितना आया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो