scriptBisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध पर मेहरबान मानसून, क्या इस बार छलकेगा बांध? आई गुड न्यूज | Bisalpur Dam Water Level Today Increased More Than 1 Meter After Rajasthan Monsoon 2024 Rainfall | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध पर मेहरबान मानसून, क्या इस बार छलकेगा बांध? आई गुड न्यूज

Bisalpur Dam Water Level Today: पानी की आवक के बाद बीसलपुर बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह 311.20 आरएल मीटर के पार पहुंच गया। बांध में 14.133 टीएमसी पानी भर गया है।

टोंकAug 06, 2024 / 10:26 am

Santosh Trivedi

Bisalpur Dam Water Level Today news
Bisalpur Dam Water Level Today: राजस्थान के कई जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर बीते 48 घंटे के दौरान मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया। मानसून की मेहरबानी के चलते बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। पानी की आवक के बाद बीसलपुर बांध का जलस्तर मंगलवार सुबह 311.20 आरएल मीटर के पार पहुंच गया। बांध में 14.133 टीएमसी पानी भर गया है। बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आर एल मीटर है। अभी पानी की आवक जारी रहने की संभावना है।

Bisalpur Dam में अभी यहां से आया पानी


बांध में आया पानी जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ ही इन जिलों से जुड़े सैकड़ों गांव कस्बों में जलापूर्ति के लिए ढाई से तीन माह का अतिरिक्त पानी माना जा रहा है। हालांकि बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर जिलों से अभी भी पानी की आवक नगण्य बनी हुई है। बांध में आया पानी निकटवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के साथ ही करीबी गांवों में झमाझम बरसे मेघ की मेहरबानी से हुई है।

बीसलपुर बांध का यूं बढ़ा जलस्तर

बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि रविवार रात को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह 6 बजे तक 22 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 310.38 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 11.844 टीएमसी का जलभराव हो गया। जो सुबह 10 बजे तक फिर से 22 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 310.60 आर एल मीटर पर पहुंच गया। जिसमें 12.538 टीएमसी पानी भर गया।

बांध क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश

दाेपहर 2 बजे तक पानी की आवक धीमी होने से 5 सेमी की बढ़ोतरी होकर गेज 310.75 आर एल मीटर हो गया जिसमें 13.086 टीएमसी का जलभराव हो गया है। वहीं शाम 5 बजे तक फिर से गेज ने रफ्तार पकड़ते हुए 18 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 310.93 आर एल मीटर पर पहुंच गया है। जिसमें 13.745 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। बांध क्षेत्र में बीते 36 घंटे के दौरान कुल 177 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सीजन की अब तक कुल 734 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी प्रकार जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज बारिश के अभाव में अभी तक शून्य दर्ज किया जा रहा है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध पर मेहरबान मानसून, क्या इस बार छलकेगा बांध? आई गुड न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो