बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत मंगलवार को 309.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 10.121टीएमसी का जलभराव था। वहीं सीजन की पहली बार 6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बुधवार को जलापूर्ति व वाष्पीकरण के चलते दो सेंटीमीटर घटकर बांध का गेज 309.73 आर एल मीटर रह गया है। जिसमें 10.066 टीएमसी का जलभराव था। वहीं बुधवार शाम को झमाझम बारिश का दौर चलने से बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के गुरूवार सुबह 6 बजे तक 309.73 आर एल मीटर दर्ज पर स्थिर रहा है। वही 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।