scriptBisalpur Dam: राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद अब बीसलपुर बांध से आई खुश खबर | Bisalpur Dam: After the entry of monsoon in Rajasthan, now good news has come from Bisalpur Dam | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद अब बीसलपुर बांध से आई खुश खबर

राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही दिनों दिन दिनों सूखते बीसलपुर बांध से खुश खबर आई है।

टोंकJun 28, 2024 / 04:05 pm

Santosh Trivedi

bisalpur dam
राजमहल। राजस्थान में मानसून के प्रवेश के साथ ही दिनों दिन दिनों सूखते बीसलपुर बांध में पानी की आवक की खुश खबर आने लगी है। बीते तीन दिनों से बीसलपुर बांध में 26 एमएम बारिश दर्ज होने के साथ ही बांध का गेज भी पिछले दो दिनों से घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है।
बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत मंगलवार को 309.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 10.121टीएमसी का जलभराव था। वहीं सीजन की पहली बार 6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बुधवार को जलापूर्ति व वाष्पीकरण के चलते दो सेंटीमीटर घटकर बांध का गेज 309.73 आर एल मीटर रह गया है। जिसमें 10.066 टीएमसी का जलभराव था। वहीं बुधवार शाम को झमाझम बारिश का दौर चलने से बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के गुरूवार सुबह 6 बजे तक 309.73 आर एल मीटर दर्ज पर स्थिर रहा है। वही 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News/ Tonk / Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद अब बीसलपुर बांध से आई खुश खबर

ट्रेंडिंग वीडियो