scriptजिला स्तरीय सीनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत | Awarded the winners of athletics competition | Patrika News
टोंक

जिला स्तरीय सीनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत

समारोह में आए अतिथियों ने सभी विजेता एथलीटस को निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
 

टोंकJun 09, 2019 / 05:35 pm

jalaluddin khan

awarded-the-winners-of-athletics-competition

जिला स्तरीय सीनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत

टोंक. जिला एथलेक्टिस एसोसिएशन की ओर से जिला खेल स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय सीनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। एसोसिएशन के सचिव कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेलप्रेमी मैजर अनवर शाह थे।
अध्यक्षता राजीव सिंहल ने की। मैजर अनवर शाह ने सभी विजेता एथलीटस को निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता कर रहे राजीव सिंंहल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने को कहा। वरिष्ठ प्रशासक दुर्गाशंकर शर्मा ने खेल संबंधित नियमों की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष भंवरलाल जाट ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर अख्तर हुसैन, सीताराम जाट, अमरसिंह, विनित चौहान, शिवजीलाल मीणा, अशफाक अली, मखदुम मियां, दीपेश मधुकर आदि निर्णायक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में हेमंत वैष्णव मालपुरा, सरदार चौधरी किवाड़ा, गोला फेंक में कालूराम भील डारडाहिंद, धनराजसिंह आरएसी टोंक, भाला फेंक में धनराजसिंह आरएसी टोंक, कालूराम भील डारडाहिंद, 400 मी.दौड़ में देवनारायण चौधरी अरनियाकेदार, दिनेश गुर्जर नया टीला, 200 मी. दौड़ में राजू चौधरी चौगाई, सूरज लक्ष्कार लावा, 8 00 मीटर दौड़ में सरदार चौधरी निवाई, हेमंत वैष्णव मालपुरा, लम्बी कूद में महेन्द्र प्रजापत बमोर, कन्हैया भील डारडाहिंद, तश्तरी फेंक में धनराज आरएसी टोंक, कालूराम भील डारडाहिंद, 10 हजार मीटर दौड़ में रामरेश मीणा टोंक, शंकर लाल सैनी मालपुरा, 5 हजार मीटर दौड़ में हेमराज गुर्जर निवाई, रोहित चौपड़ा निवाई, त्रिकूद में महेंन्द्र प्रजापत बमोर, कन्हैया भील डारडाहिंद, 100 मीटर दौड़ में मो.आदिल खान कलमंडा, प्रभु चौधरी क्रमश प्रथम व द्वितीय रहे।
वही महिला वर्ग में इंवेट 400 मीटर दौड में हंसा चौधरी लक्ष्मीपुरा जाटान, शिमला बैरवा, गोला फेंक में अर्पिता राजावत व आयुषी राजावत टोंक, 200 मीटर दौड़ में प्रियंका गुर्जर सोनवा, सुनम चौधरी निवाई, लम्बी कूद में मधु, सीमा गुर्जर निवाई, 8 00 मीटर दौड़ में हंसा चौधरी लक्ष्मीपुरा, मधु बेनीवाल टोंक, तश्तरी फेंक में सुमन चौधरी व सीमा गुर्जर निवाई, 5 हजार मीटर दौड़ में हंसा चौधरी लक्ष्मीपुरा व अर्पिता राजावत टोंक, 100 मीटर दौड़ में प्रियंका गुर्जर सोनवा व अर्पिता राजावत टोंक क्रमश: प्रथम, द्वितीय रही।

Hindi News / Tonk / जिला स्तरीय सीनियर एथलेक्टिस प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत

ट्रेंडिंग वीडियो