Naresh Meena News: नरेश मीणा-एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के बाद ये आठ तस्वीरें बताती हैं कल रात की ‘बर्बादी का मंजर’
Deoli-Uniyara By Election 2024 : टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में सुबह बर्बादी का मंजर देखने को मिला। गांव में घरों में आग लगने, तोडफ़ोड़ होने, वाहनों को जला देने की दृश्य बड़े डरावने नजर आए।
टोंक। राजस्थान विधानसभा की सात सीटों में एक सीट देवली-उनियारा में बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान कांग्रेस के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद देर शाम पुलिस व नरेश मीणा के बीच लुका-छिपी का खेल चला। इस दौरान आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज व आगजनी की घटना हुई। एक बार तो नरेश मीणा को पुलिस ने पकड़ लिया , लेकिन बाद में मीणा के समर्थक उसे छुड़ा ले गए। गुरुवार को नरेश मीणा को फिर पकड़ा है।
इस घटनाक्रम के बाद टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के गांव समरावता में सुबह बर्बादी का मंजर देखने को मिला। गांव में घरों में आग लगने, तोडफ़ोड़ होने, वाहनों को जला देने की दृश्य बड़े डरावने नजर आए।
Hindi News / Tonk / Naresh Meena News: नरेश मीणा-एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के बाद ये आठ तस्वीरें बताती हैं कल रात की ‘बर्बादी का मंजर’