टोंक

मोटे अनाज के फायदे जानने रवाना हुआ किसानों का दल

मोटे अनाज के फायदे जानने रवाना हुआ किसानों का दल

टोंकMar 13, 2023 / 07:19 pm

rakesh verma

A group of farmers left to know the benefits of coarse grains

टोंक. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में राजस्थान मिलेट कॉन्क्लेव 2023 का आयोजना शुरू हुआ। इसमें ज्वार, बाजरा, रागी, पौधों, कांगणी आदि मोटे अनाजों के स्वास्थ्य के प्रति फायदे के संबंध में जागरूकता पैदा करने तथा इनके उत्पादन, उत्पादकता, प्रसंस्करण, विपणन एवं उपभोग बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को जानकारी दी जाएगी।
कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आत्मा योजना अन्तर्गत जिले की विभिन्न क्षेत्रों से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी तथा अन्य क्षेत्रों के प्रगतिशील 50 किसानों का दल भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। दल की बस को कृषि विभाग परिसर टोंक से उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार बैरवा की ओर से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आत्मा योजना अन्तर्गत जिले की विभिन्न क्षेत्रों से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी तथा अन्य क्षेत्रों के प्रगतिशील 50 किसानों का दल भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। दल की बस को कृषि विभाग परिसर टोंक से उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार बैरवा की ओर से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर रामपाल शर्मा सहायक निदेशक कृषि विस्तार, नन्द राम मीणा, रिपुदमन सिंह राजावत, डॉ. मुकेश जाट, हनुमान प्रसाद मीणा सहायक कृषि अधिकारी एवं भ्रमण प्रभारी, बुद्धि प्रकाश बैरवा कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे। दिनेश कुमार ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में मिलेट्स के क्षेत्र में इनोवेटिव कार्य करने वाले स्टार्ट-अप्स, मूल्य संवर्धनकर्ताओं, प्रसंस्करणकर्ताओं की ओर से उनके उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसको जिले के किसानों की ओर से भ्रमण कर नई तकनीकी का ज्ञान प्राप्त किया जाएगा।
टोंक. शहर से रवाना होता किसानों को भ्रमण दल।

Hindi News / Tonk / मोटे अनाज के फायदे जानने रवाना हुआ किसानों का दल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.