कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आत्मा योजना अन्तर्गत जिले की विभिन्न क्षेत्रों से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी तथा अन्य क्षेत्रों के प्रगतिशील 50 किसानों का दल भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। दल की बस को कृषि विभाग परिसर टोंक से उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार बैरवा की ओर से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आत्मा योजना अन्तर्गत जिले की विभिन्न क्षेत्रों से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी तथा अन्य क्षेत्रों के प्रगतिशील 50 किसानों का दल भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुआ। दल की बस को कृषि विभाग परिसर टोंक से उप निदेशक कृषि पदेन परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार बैरवा की ओर से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर रामपाल शर्मा सहायक निदेशक कृषि विस्तार, नन्द राम मीणा, रिपुदमन सिंह राजावत, डॉ. मुकेश जाट, हनुमान प्रसाद मीणा सहायक कृषि अधिकारी एवं भ्रमण प्रभारी, बुद्धि प्रकाश बैरवा कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे। दिनेश कुमार ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में मिलेट्स के क्षेत्र में इनोवेटिव कार्य करने वाले स्टार्ट-अप्स, मूल्य संवर्धनकर्ताओं, प्रसंस्करणकर्ताओं की ओर से उनके उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसको जिले के किसानों की ओर से भ्रमण कर नई तकनीकी का ज्ञान प्राप्त किया जाएगा।
टोंक. शहर से रवाना होता किसानों को भ्रमण दल।