टोंक/देवली। बडला गांव में रविवार सुबह खेत पर गई 24 वर्षीय विवाहिता एवं उसके 9 माह के मासूम की बिना मुंडेर के कुएं गिर गई। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाकर यहां राजकीय अस्पताल लेकर आई। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के भाई की रिपोर्ट बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।नासिरदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतका के भाई महेंद्र पुत्र सूरजकरण जाट निवासी केकड़ी जिला अजमेर ने रिपोर्ट दी है। इसमें उसकी बहन संगीता पत्नी रामराज जाट निवासी बडला के कुएं पर पैर फिसलने से हादसा घटित होने की आशंका जताई है।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन 9 माह के भांजे रविंद्र को साथ लेकर कुएं पर गई थी। काफी देर तक भी वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाशी ली। लेकिन आस पास नजर नहीं आई। जब कुएं में देखा तो मां एवं मासूम बेटा कुएं में तैरता नजर आए। ग्रामीणों की मदद से कुएं से उनको निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है।
Hindi News / Tonk / दर्दनाक हादसा: 9 महीने के मासूम बच्चे समेत कुएं में गिरी मां, दोनों की मौत