बनेठा. बनास नदी पर ईसरदा कॉपर डेम पर 6 फीट की चादर चल रही है। सोमवार को बीसलपुर बांध के खोले गए गेटों से पानी का जल स्तर बढ़ गया। तथा 10 फीट भराव क्षमता वाले कॉपर डेम पर 6 फीट की चादर चलने लगी। तथा बनास में तेजी से बह रहे पानी को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
दूनी व मोतीसागर बांध में चार दिन से चल रही चादर
दूनी. सरोली में निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय सुरक्षा कारणों से पांच दिन से बंद है। दूनी सागर व धुवांकला के मोतीसागर बांध में चार दिन से चादर चल रही है। इधर, बारिश के बाद सरोली गांव के मार्गों से बह रहे पानी के चलते शिव पब्लिक उ. मा. विद्यालय एवं शिव महाविद्यालय में सुरक्षा कारणों से गत पांच दिनों से बंद है।
बारिश के बाद दूनी से कालानाड़ा जाने वाले मार्ग पर स्थित सुगल्या ढाणी के पास पुलिया व सडक़ क्षतिग्रस्त होने से ग्र्रामीणों व श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि ग्र्रामीणों व वार्डपंच रामलाल बराला की मांग पर पंचायत प्रशासन ने जेसीबी भिजवा अवरूद्ध नाले की सफाई करा पानी कर निकासी की गई है।