‘Mr India’ का रीमेक नहीं बनाना चाहते Satish Kaushik, बोले – ‘पुरानी यादों से छेड़छाड़ अच्छा नहीं’
गीता कृष्णा ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘आज के समय में हालात ये हो चुके हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच ने हनी ट्रैप का रूप ले लिया है’. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि ‘अब एक्ट्रेसेस अच्छी फिल्में पाने के लिए और जल्दी नाम कमाने के लिए खुद को फिल्म मेकर्स के सामने पेश करती है, जो एक हनी ट्रैप की तरह होता है’. मालूम हो तो फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से कास्टिंग काउच का मुद्दा उठता रहता है. इसके लिए कई एक्ट्रेसेस ने अपनी आवाज भी उठाई है और शिकायत भी की है.
एक बार एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने भी कास्टिंग काउच के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी. इनके अलावा भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक यौन शोषण को लेकर खुलासा किया है. रणवीर सिंह, कंगना रनोट, विद्या बालन, सुरवीन चावला, ममता कुलकर्णी, पायल रोहतगी, टिस्का चोपड़ा, राधिका आप्टे, स्वरा भास्कर सहित कई स्टार्स कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके है. बता दें कि गीता कृष्णा ‘संकीर्तन’, ‘कीचुरालु’ और ‘कोकिला’ जैसी फिल्में देने के लिए जाना जाते है.