scriptसाउथ इंडिया सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ने की खुदकुशी, ये थी वजह | south indias famous director Ashok Kumar commits suicide | Patrika News
टॉलीवुड

साउथ इंडिया सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ने की खुदकुशी, ये थी वजह

साउथ इंडिया सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ने की खुदकुशी, ये थी वजह

Nov 22, 2017 / 05:18 pm

dilip chaturvedi

ashok kumar

ashok kumar

साउथ इंडियन सिनेता जगत को शायद ही कोई ऐसा डायरेक्टर होगा, जो असफलत हो। इसमें कोई दोराय नहीं कि टॉलीवुड काफी फल-फूल रहा है। यहा की फिल्में देश ही नहीं, विदेशों में भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। ऐसे में जब कोई अप्रिय घटना सामना आती है, तो हैरानी होती है कि आखिर ऐसा क्यों? जी हां, साउथ से हैरान कर देने वाली खबर है। तमिल फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर अशोक कुमार ने मंगलवार को अपने घर में सुसाइड कर लिया। उनके इस कदम से पूरा सिने जगत स्तब्ध है।

बताया जाता है कि अशोक कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने कई फाइनेंसर से काफी उधारी ले रखी थी। ऐसा नहीं है कि अशोक उनका पैसा चुका नहीं रहे थे, लेकिन अशोक और फाइनेंसरों के बीच कुछ ऐसी बात हुई, जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं थी। दरअसल हुआ ये कि कुछ फाइनेंसर इंटरेस्ट बढ़ा दिया, जबकि उन्होंने जिस इंटरेस्ट पर पैसा लिया था, वह तो दे ही रहे थे। इस उन्होंने फाइनेंसरों से काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन वो माने नहीं। बताते हैं कि यही बातें अशोक कुमार को परेशान कर रही थीं। उन्हें ऐसा लग रहा था कि कोई जानबूझ कर उनके साथ गेम खेल रहा है।

बता दें कि अशोक पिछले 7 सालों से उस फाइनेंसर के पैसे चुका रहे थे, लेकिन पिछले कुछ महीने में उसने अशोक पर काफी दबाव बना रखा था। अशोक पैसे देने से इंकार नहीं कर रहे थे। वो कुछ वक्त मांग रहे थे, क्योंकि उनकी नई फिल्म बनकर तैयार थी और रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के रिलीज के बाद वो सारा पैसा चुकाने वाले थे, लेकिन फाइनेंसर को तुरंत पैसे चाहिए थे। इस बात को लेकर अशोक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। आखिरकार उन्होंने इससे तंग आकर सुसाइड कर लिया। अशोक ने सुसाइड से पहले 2 पन्ने का लेटर भी छोड़ा है, जिसमे उन्होंने बताया कि उनके पास यही रास्ता बचा था।

फिलहाल स्थानीय पुलिस ने अशोक की बॉडी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे में अगर फाइनेंसर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कई मामलों के तहत कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि डायरेक्टर अशोक कुमार फेमस एक्टर- डायरेक्टर ससि कुमार के रिश्तेदार थे। उन्होंने ईसान और पोराली जैसी फिल्में बनाई है, जबकि उनकी फिल्म कोडी वीरन रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से अशोक को बहुत उम्मीदें थीं। बताते हैं कि अशोक ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वो सभी हिट रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / साउथ इंडिया सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ने की खुदकुशी, ये थी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो