script‘केजीएफ : चैप्टर 2’ रिलीज के पहले ही यश के हाथ लगी ये बड़ी सफलता, जानकर झूम उठेगें फैंस | South Actor and kgf star yash beardos brand ambassador | Patrika News
टॉलीवुड

‘केजीएफ : चैप्टर 2’ रिलीज के पहले ही यश के हाथ लगी ये बड़ी सफलता, जानकर झूम उठेगें फैंस

यश की फिल्म ‘केजीएफ’ के फर्स्ट पार्ट की सफलता को देखते हुए इसा दूसरा भाग ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ भी बन रहा है।

Apr 12, 2019 / 01:32 pm

Preeti Khushwaha

yesh

yesh

साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ’ स्टार यश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘केजीएफ’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब यश ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। बात दें कि यश एक बड़े और मशहूद ब्रांड के एंबेसेडर बने हैं।

yesh

आपको बता दें कि अब यश बेयर्डो ब्रांड एंबेसेडर की भूमिका में ब्रांड के नए अभियान का हिस्सा रहेंगे। यश की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में की जाती है। ब्रांड बेयर्डो के सह-संस्थापक आशुतोष वलानी ने इस मौके पर बताया, ‘पुरुषों की ग्रूमिंग स्पेस में अपनी पहचान बनाने में बेयर्डो सबसे आगे रहा है और दक्षिण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यश ब्रांड की संवेदनशीलता को पूरी तरह से फिट करता है। वहीं

yesh

यश न केवल फिल्म उद्योग में बल्कि बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ भी बेहतरीन मानक स्थापित कर रहे हैं। आपको बता दें कि यश की फिल्म ‘केजीएफ’ के फर्स्ट पार्ट की सफलता को देखते हुए इसा दूसरा भाग ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ भी बन रहा है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ रिलीज के पहले ही यश के हाथ लगी ये बड़ी सफलता, जानकर झूम उठेगें फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो