scriptSamyuktha Hegde की विवादित रही है पर्सनल लाइफ, विदेशी मॉडल को कर रही हैं डेट | Samyuktha Hegde's personal life has been in the news | Patrika News
टॉलीवुड

Samyuktha Hegde की विवादित रही है पर्सनल लाइफ, विदेशी मॉडल को कर रही हैं डेट

Samyuktha Hegde की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है
संयुक्ता कर रही हैं क्रिस नाम के एक विदेशी मॉडल को डेट

Sep 05, 2020 / 11:00 am

Pratibha Tripathi

samyuktha hegde

samyuktha hegde

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस Samyuktha Hegde का जन्म 17 जुलाई 1988 को बेगंलूर में हुआ था Samyuktha Hegde के पिता हिंदू और माता ईसाई थी संयुक्ता पढ़ाई के दौरान ही सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के फोटोज अपलोड होने के चलते ये सुर्खियों में आ गईं और यहीं से उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका।

संयुक्ता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2016 में आई साउथ की फिल्म ‘किर्रिक पार्टी’ से की थी। अपने अभिनय के साथ साथ एक्ट्रेस टीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिटविला’ का भी हिस्सा बनी। इसके बाद कन्नड़ भाषा में आने वाला शो बिग बॉस सीजन 5वेंऔर 11में भी वो अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरते नजर आईं।

अलग-अलग लुक से फैंस के दिल में राज करने वाली संयुक्ता के रिलेशन किसी के साथ नही, बल्कि कई लोगों के साथ रहे है। जिसके चलते वो सुर्खियों में भी बनी रही हैं। तीन साल की करियर में उन्होंने तीन लोगों के साथ रिश्ता जोड़ा। और सभी से ब्रेकअप हो गया। अब एक्ट्रेस एक विदेशी मॉडल को डेट कर रही हैं। जिसके साथ की तस्वीरें वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram

Happy birthday Bestfriend ❤ From “who does he think he is” to “he’s my bestfriend bitch” we have come a long long way. You have been there for me without any judgement, supported me with everything that’s happening in my life, randomly called me to just make me smile cause you know I’ve had a bad day (bestfriend telepathy i guess 😅 ). Thank you bestfriend for always having been there even when friends in our lives have hated the respective other, spoken ill of our friendship, have made their own judgements. We have stood by each other through all of this, and im sure we will stay like this forever, ofcourse with our third musketeer @utsavshetty I love you and I always will unconditionally 💛 Okay now thats enough Happy 26 monkey ❤ . . . #happybirthday #birthdaypost #bestfriendsbirthday

A post shared by Samyuktha Hegde (@samyuktha_hegde) on

टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिटविला’ के सीजन 11 के दौरान उनका रिलेशन बसीर अली के साथ हुआ। जितने जल्दी इस दोस्ती की शुरूआत हुई उतनी ही जल्दी शो के खत्म होते ही टूट भी गई।
इसके बाद संयुक्ता का नाम सिम्बा और शगुन पांडे के साथ भी जुड़ा था। लेकिन इनके साथ भी एक्ट्रेस की रिलेशन ज्यादा समय तक नही चल सका।

अब संयुक्ता क्रिस नाम के एक विदेशी मॉडल के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। अभी हाल ही में वो मॉडल के साथ टूर पर छुट्टियां बिताते नजर आई थीं जिसकी तस्वीरें संयुक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Samyuktha Hegde की विवादित रही है पर्सनल लाइफ, विदेशी मॉडल को कर रही हैं डेट

ट्रेंडिंग वीडियो