पिता चलाते थे दूध की डेयरी
बता दें कि रवि किशन के पिता पं श्याम नारायण शुल्का एक दूध की डेयरी चलाते थे। वो चाहते थे कि रवि भी उनके साथ काम करें, लेकिन रवि को कुछ ओर ही मंजूर था। पिता और चाचा के बीच मतभेद की वजह से डेयरी को बंद करना पड़ा और पूरा परिवार जौनपुर, यूपी लौट आया।
रवि को बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
रवि बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे और उनके पिता को उनका एक्टिंग का शौक बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन मां चाहती थीं कि उनका बेटा रवि एक एक्टर बने।
स्ट्रगल के दिनों पत्नी ने दिया रवि का साथ
बता दें कि रवि की पत्नी का नाम प्रीति है। इन दोनों की मुलाकात स्कूली दिनों में हुई थी जब रवि 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। स्ट्रगल के दिनों में प्रीति ने उनका बहुत साथ दिया था।
मां के लिए साड़ी खरीदने तक के नहीं थे पैसे
एक इंटरव्यू में रवि किशन बता चुके हैं कि कभी उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि किसी त्योहार पर अपनी मां के लिए एक साड़ी भी खरीद सके। उन्हें अपनी मां की साड़ी खरीदने के लिए महीनों तक अखबार बेचने पड़े थे। उसके बाद अपनी मां के लिए 75 रुपए की साड़ी खरीद कर लाए थे तो उनकी मां इतना गुस्सा हुई थी कि उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
बी-ग्रेड फिल्मों में भी किया काम
रवि ने गरीबी के चलते शुरुआती दिनों में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। इससे उन्होंने 5000 रुपए कमाए थे और उन पैसों से बाइक खरीदकर स्ट्रगल करना शुरू किया था।
पिता ने की थी बेल्ट से पिटाई
बता दें कि रवि के एक्टिंग के शौक के चलते उनके पिता ने एक बार उनकी बेल्ट से जमकर पिटाई की थी। एक इंटरव्यू में रवि ने बताया था कि अगर उनके पिता उनकी बेल्ट से पिटाई नहीं करते तो आज वो कोई गुंडा या जिगोलो होते।
आज जीते है लग्जीरियस लाइफ
साउथ के जाने-पहचाने सुपरस्टार रवि किशन आज करोड़ों के बंग्ले में रहते हैं और महंगी-महंगी गाड़ियां रखते हैं। कभी गरीबी गुजरा रवि का बचपन तो आज जी रहे हैं लग्जीरियस लाइफ।