Emraan Hashmi के साथ मल्लिका ने लव सीन करने से कर दिया था मना, भड़क गए थे प्रोड्यूसर
कियारा आडवाणी और राम चरण तेजा की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर भी इस लिस्ट में शामिल है। ये मूवी पहले रश्मिका मंदाना को दी गई थी। इसे उन्होंने ठुकरा दिया। अब ये मूवी कियारा आडवाणी कर रही हैं। डायरेक्टर शंकर पहले उन्हें ही लेना चाहते थे।latest bollywood news in hindi
बॉलीवुड के बेस्ट फिल्ममेकर कहलाने वाले संजय लीला भंसाली का एक प्रोजेक्ट भी रश्मिका ने ठुकरा दिया था। इसमें रश्मिका और रणदीप हुड्डा की जोड़ी बनने वाली थी, लेकिन ये भी नहीं बनी। थलपति विजय की फिल्म मास्टर पहले रश्मिका मंदाना को ही दी गई थी। जब उन्होंने ना कर दी तो लोकेश कनकराज ने ये मूवी मालविका मोहन को ऑफर कर दी। उन्होंने मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और तुरंत हां कह दी।