कौन हैं फहाद फाजिल?
फहाद फाजिल मलयालम और तमिल की कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है। फहाद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘कायेथुम दुराथ’ फिल्म से की थी। एक्टर की फिल्म ‘कायेथुम दुराथ’ फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी। इसके बाद फहाद फाजिल अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे।
फहाद ने अमेरिका में अपनी पढाई के दौरान फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ देखी थी। इस फिल्म में फहाद को एक्टर इरफान खान की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। उसके बाद फहाद ने इरफान खान की सारी फिल्मों को बारी-बारी से देख डाली थीं। इरफान खान की एक्टिंग से इंस्पायर होकर फहाद फाजिल दोबारा से एक्टिंग की दुनिया में वापिस आ गए।
‘पुष्पा 2: द रूल’ नजरब आएंगे फहाद फाजिल
‘पुष्पा 2: द रूल’ में फहाद फासिल फिर से नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे। इस फिल्म में पुष्प यानी आलू अर्जुन की मुश्किलों को बढ़ाएंगे। अभी तक फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के जारी किए गए टीजर और पोस्टर्स के मुताबिक दिखाया गया है कि पुप्षा (अल्लू अर्जुन) भैरव सिंह शेखावत का बुरा हाल करेंगे। भैरव सिंह इस अपमान को दिल पर ले लेगा और वह बदला लेने की ठान लेगा। इस बार जंग सीधे-सीधे भंवर सिंह और पुष्पा के बीच होने वाली है।
फहाद फाजिल फिल्म ‘आवेशम’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
भंवर सिंह यानी फहाद फाजिल की हाल ही में मलयालम फिल्म ‘आवेशम’ रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई कर ली है। फाहिद फाजिल की ये फिल्म ‘आवेशम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। मोटी कमाई के साथ-साथ फिल्म का नाम एक नए रिकॉर्ड के साथ भी जुड़ गया है। इतनी तगड़ी कमाई करने वाली ‘आवेशम’ मलयालम सिनेमा के इतिहास की सातवीं फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘आवेशम’ का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।