यह जानकारी बोनी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की। आने वाली फिल्म ‘वकील साब’ की टीम की ओर से ट्वीट पोस्ट में बोनी ने लिखा, ‘भारी मन से, हमें तीनों प्रशंसकों की मौत पर दुख है और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हम दूसरे लाखों फैंस के साथ उनके परिवार के साथ खड़े हैं। मृत लोगों के परिवार की मदद के लिए हम 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। जख्मी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ फैंस से गुजारिश करते हैं कि वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।’
बता दें कि यह घटना पवन कल्याण की जन्मदिन की पूर्व संध्या की है। दरअसल, पवन के फैंस 40 फीट ऊंचा कट आउट लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें बिजली का कंरट लग गया। इस हादसे में तीन लोगों की जिंदगी चली गई और चार लोग जख्मी हो गए। इस हादसे के बाद पवन ने अफसोस जताते हुए अपनी संवेदनाएं वक्त कीं।
गौरतलब है कि पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ‘वकील साब’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। बोनी कपूर ने इसे शेयर किया था। वकील साब, शूजित सरकार की ‘पिंक’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन वेणु श्रीराम ने किया है, जबकि बोनी कपूर के साथ दिल राजू ने सह-निर्माण किया है।