इतना ही नहीं विदेश कमाई को देखते हुए फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार कर लिया है। जी हां, फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ की कमाई की, जिसको मिलकार फिल्म 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। इतना ही नहीं इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज करने की तैयारियां की जा रही है।
इसके बाद फिल्म के मेकर्स और स्टार्स बंपर कमाई करने वाले हैं। कांतारा को डायरेक्ट करने के साथ-साथ ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में लीड रोल भी निभाया है और अपनी एक्टिंग के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) भी नजर आ रही हैं। फिल्म में सभी के अभिनय को काफी पसंद किया गया है।
Custody: बर्थडे पर जारी हुआ Naga Chaitnya की 22वीं फिल्म का फर्स्ट लुक!
कांतारा फिल्म की मेकिंग केजीएफ (KGF) फ्रैंचाइजी के बैनर, हम्बेल फिल्म्स के तहत विजय किरगंदूर द्वारा की गई है। अपनी इस फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी ने कुछ समय पहले कहा था कि ‘कांतारा का सीक्वल भी आ सकता है, क्योंकि इसमें कई सबप्लॉट हैं, जो आगे की रिसर्च के लिए आधार बनाते हैं’। साथ ही एक्टर ने आगे कहा था कि ‘इसके प्रीक्वल की भी संभावना है’।बता दें कि कांतारा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो कांबला और बुता कोला की पारंपरिक संस्कृति पर आधारिती है। फिल्म एक रहस्यमय जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है और एक स्थानीय दैवता की कहानी को दर्शाती है, जो साल 1870 में राजा के साथ मिलकर आदिवासियों की जमीन का धंधा करता है, जो सालों बाद नाराज होने पर कहर बनकर बरसता है।