सपना चौधरी अक्सर अपने फोटोज अपलोड करती रहती हैं। उन्होंने कई ग्लैमरस फोटोशूट कराए हैं जिसमें वो काफी फिट नजर आती हैं। मां बनने के बाद सपना का वजन बढ़ा हुआ नजर आया था लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने खुद को फिट कर लिया है। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)
बिग बॉस 11 में जाने से पहले सपना चौधरी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आती थीं। लेकिन शो से बाहर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में कमाल का इजाफा हुआ। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)
सपना की ये तस्वीर देखिए, इसमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं। नीली कलर की साड़ी में सपना बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीं। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई की ऐसी बोल्ड तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने, देखें हॉट फोटोज
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का इंडियन अवतार सपना पर इंडियन आउटफिट भी बहुत जंचता है। हैवी लहंगे के साथ जूलरी सपना पर बहुत फब रही है। लाल कलर की साड़ी में सपना कहर ढा रही हैं। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)ये सपना की दो अलग-अलग वक्त की तस्वीरें हैं। बिग बॉस में जाने से पहले सपना कैसी दिखती थीं और वहां से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना खूब वजन घटा लिया। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)
सपना ने वजन घटाने के साथ-साथ अपने स्टाइल पर भी खूब काम किया है। इस फोटो में देखिए सपना के मेकअप से लेकर उनका हेयरस्टाइल बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। (Photo Credit: Instagram/itssapnachoudhary)