जन्मदिन से पहले घर से गायब हुए Salman Khan, घर के बाहर नोटिस लगाकर दी जानकारी
सपना चौधरी का नया गाना
चटक-मटक गाने में सपना हरियाणवी गेटअप ( Sapna Choudhary Haryanvi Getup ) में नज़र आ रही हैं। इस लिबास में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। सॉन्ग में सपना के ठुमकों ने एक बार से फैंस का दिल जीत ले लिया है। वैसे आपको बतातें चलें कि मां बनने के बाद सपना चौधरी का यह दूसरा गाना रिलीज़ हुआ है। इस गाने से पहले उनका गाना ‘नलका’ (NALKA) रिलीज़ हुआ था सपना का यह गाना भी सोशल मीडिया पर खूब वायलर हुआ था।
Rajinikanth Health update: अभिनेता की सेहत को लेकर अस्पताल ने दी जानकारी, कहा- ‘रात बहुत कठिन गुजरी’
सपना ने वीर साहू से की शादी
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने इसी साल जनवरी के महीने में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से कोर्ट में शादी की थी। सपना की शादी की खबर सुनते ही उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। सोशल मीडिया पर सपना को लेकर कई आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही थीं। वहीं सपना ने दो महीने पहले ही अपने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।