कन्नड़ स्टार चिरंजीवी सरजा (RIPChiranjeevi Sarja) की अचानक हुई मौत से ना केवल फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लगा है बल्कि उनका परिवार भी पूरी तरह से टूट गया है। परिवार और चाहने वाले इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि चिरंजीवी अब हमारे बीच नही है।
चिरंजीवी सरजा (chiranjeevi sarja passed away )रविवार को अपनी मौत से ठीक एक दिन आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उनके चचेरे भाई सूरज (Suraj) ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर अपने दुख जाहिर किया है। तस्वीर में चिरंजीवी उनके अभिनेता भाई ध्रुव और सूरज को एक साथ देखे जा सकते है। इसी तस्वीरे के साथ एक काफी पुरानी भी है जो उनकी बचपन को जोड़ती है। इस तस्वीर को शेयर कर उनके भाई उन्हें याद करते नजर आ रहे है।
चिरंजीवी (Chiranjeevi Sarja last instagram post) ने अपने आखिरी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘तब और अब.. हम अभी भी वही हैं… क्या कहते हैं, दोस्तों?’ इसी पोस्ट को शेयर करते हुए भाई सूरज ने भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, ‘अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि, आप हमें छोड़ कर चले गए है और यह आपका आखिरी पोस्ट होगा। बहुत याद आओगे, भाई। कैसे बताऊं समझाने के लिए शब्द नहीं है।’ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी भावुक हो गए हैं।
बता दे कि चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja dies from heart attack) का 39 वर्ष की आयु में रविवार के दिन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार एक दिन बाद बेंगलुरु में उनके फार्महाउस में किया गया था।