script‘संजू’ से पहले इस मशहूर एक्ट्रेस की बायोपिक हुई रिलीज, पहले दिन की जबरदस्त कमाई | biopic on legendary actress savitri shows good collections | Patrika News
टॉलीवुड

‘संजू’ से पहले इस मशहूर एक्ट्रेस की बायोपिक हुई रिलीज, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

मूवी को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

May 10, 2018 / 05:10 pm

Amit Singh

actress savitri

actress savitri

मशहूर साउथ एक्ट्रेस सावित्री के जीवन पर बनी फिल्म ‘महानति’ हाल ही में रिलीज हुई है। बायोपिक भारत के साथ-साथ अमरीका में भी रिलीज हुई है। मूवी को पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सावित्री 50 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं।

पेड शो से अच्छा कलेक्शन
फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन हैं। फिल्म के तेलुगू वर्जन को अमेरीका में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने रिलीज से पहले हुए पेड प्रीमियर से करीब एक करोड़ 55 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

 

actress savitri

फिल्म के कलाकार
फिल्म में कृति सुरेश ने सावित्री की भूमिका निभाई है और साथ में सामंथा प्रभु अक्कीनेनी, दिलकेर सलमान और विजय देवराकोंडा भी हैं। ये फिल्म अभी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही रिलीज़ हुई है जबकि तमिलनाडु में फिल्म का तमिल और तेलुगु वर्जन 11 मई को रिलीज होगी।

दर्शको में उत्साह
तमिल में इसे ‘नादिगयार थैलागम’ नाम से रिलीज किया जायेगा। बताया जा रहा है कि लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साह है क्योंकि इस फिल्म के जरिये सावित्री के जीवन के कई अनजाने किस्से सामने आने वाले हैं।

कॅरियर
उन्होंने मधुबाला के साथ ‘बहुत दिन हुए’ और मनोज कुमार के साथ ‘घर बसा के देखो’ सहित कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्री सावित्री ने दक्षिण भारत की सभी चारों भाषाओं को मिला कर 260 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वो प्ले बैक सिंगर भी थीं, फिल्में डायरेक्ट भी की और प्रोड्यूस भी। सावित्री का 45 वर्ष की उम्र में 1981 में निधन हो गया था। उन्हें चिवराकु मिग्लेंदी फिल्म के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने मधुबाला के साथ ‘बहुत दिन हुए’ , मनोज कुमार के साथ घर बसा के देखो, बलराम श्रीकृष्ण और गंगा की लहरें नाम की हिंदी फिल्मों में भी काम किया। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने तमिल के जाने माने अभिनेता जैमिनी गणेशन से शादी की थी।

बताते चलें कि जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर सिंह निभा रहे हैं। यह बॉयोपिक 29 जून को रिलीज हो रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘संजू’ से पहले इस मशहूर एक्ट्रेस की बायोपिक हुई रिलीज, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो