राणा और उनके पिता के खिलाफ दर्ज हुआ केस
राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया गया है। दोनों के खिलाफ हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। प्रमोद कुमार ने दावा किया है कि एक्टर और उनके पिताने न सिर्फ उसे धमकी दी बल्कि गुंडों से मारपीट करवाकर प्रॉपर्टी खाली करवाई।
बिजनेसमैन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
प्रमोद कुमार के मुताबिक, राणा दग्गुबाती और उनके पिता उसे प्रॉपर्टी खाली करने के लिए धमकाते आ रहे थे। कोई चारा न देख प्रमोद कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही सभी को समन जारी करेगा। बताया जा रहा है कि अब नामपल्ली कोर्ट ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू समेत अन्य कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रवीना टंडन का मजाक उड़ा रहा था ये एक्टर, खुद हो गया ट्रोल
प्रमोद कुमार ने जमीन खाली करने से किया था मना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 में राणा और उनके पिता ने हैदराबाद के फिल्म सिटी के पास मौजूद अपनी जमीन होटल खोलने के लिए प्रमोद कुमार को लीज पर दी थी। हालांकी बाद में उन्होंने अपनी जमीन बेचने का निर्णय लिया और जमीन को छोड़ने के लिए प्रमोद को 5 करोड़ रुपये दिए। प्रमोद ने जमीन खाली करने से मना किया, जिसके बाद राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबु ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।
प्रमोद ने कहा- ‘नहीं मिला कोई मुआवजा’
लेकिन अब प्रमोद कुमार ने भी धमकी देकर जमीन खाली कराने का आरोप लगाते हुए राणा दग्गुबाती और उनके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राणा या सुरेश बाबू की तरफ से उन्हें कोई 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए। बल्कि प्रमोद ने राणा और सुरेश बाबू पर धमकी देकर जमीन खाली करने का आरोप लगाया है। अब देखना यह होगा कि यह केस क्या मोड़ लेता है।