आपको बता दें कि निर्माताओं ने सबसे पहले ‘जेजुम्मा’ की भूमिका करने के लिए Lakshmi Manchu से संपर्क किया। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते मांचू लक्ष्मी ने इस रोल के लिए मना कर दिया और ये रोल अनुष्का के हाथ लगा। इस फिल्म ने अनुष्का को हिट बना दिया। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के डायरेक्टर Kodi Ramakrishna हैं। वहीं इसमें सोनू सूद विलेन के रोल में नजर आए थे।
अनुष्का शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह चिरंजीवी की मूवी ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अहम रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा अनुष्का अपनी आगामी फिल्म के लिए अमेरिका में व्यस्त हैं जिसे हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में माधवन रंगनाथन, अंजलि और शालिनी पांडे भी हैं। इसमें कुछ हॉलीवुड अभिनेता और तकनीशियन भी हैं।