न्यूज एंकर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya Bharadwaj
अनसूया भारद्वाज ने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत एक टीवी चैनल के के लिए एंकर के रूप में की थी। लेकिन उन्हें वहां अपना करियर नहीं ठीक लगा। इसके बाद साल 2013 में वो एक कॉमेडी शो में एक होस्ट के रूप में दिखीं। ये शो उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हुआ। अगले 9 सालों तक वो लगातार इस शो में दिखाई देती रहीं। साल 2022 में उन्होंने इसे छोड़ दिया और फिल्मों में एक्टिव हो गईं। ‘पुष्पा 2: द राइज’ में दक्षिणायनी का रोल
अनसूया को आखिरी बार इसी साल 15 मार्च को रिलीज हुई मूवी रजाकर में देखा गया था। अब वो अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 में व्यस्त हैं जो कि इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। अनसूया मूवी ‘पुष्पा 2: द राइज’ में दक्षिणायनी के रोल को एक बार फिर निभाने के लिए तैयार हैं। एक बार फिर वो खूंखार विलेन का रोल करती दिखाई देंगी।
अनसूया भारद्वाज की नेटवर्थ
अनसूया भारद्वाज के नेटवर्थ की बात करें तो वो लगभग 1 से 2 लाख प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। अनसूया फिल्मों से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेट वर्थ 45 करोड़ रुपए के आस पास है। आपको बता दें कि अनसुया को एक्टिंग के फील्ड में दो SIIMA अवार्ड, एक IIFA उत्सवम अवार्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।