पति के काले रंग का ताना मारती है पत्नी
मामला निवाड़ी जिले के ढिमरपुरा गांव का है जहां रहने वाले हरवेन्द्र नाम के युवक की शादी करीब 6 साल पहले यूपी के झांसी जिले में हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी हरवेन्द्र को उसके काले रंग को लेकर ताना मारती थी और उसका मजाक उड़ाती थी। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था, पत्नी के द्वारा पति का मजाक उड़ाना हरवेन्द्र के दादा सूटी को अच्छी नहीं लगती थी।
शिकायत की तो बेरहमी से पीटा
पोते का पत्नी द्वारा मजाक उड़ाए जाने की बात दादा ससुर सूती को पसंद नहीं थी और इसलिए वो बहू की शिकायत करने के लिए उसके झांसी जिले स्थित मायके जा पहुंचे। ससुर सूटी ने बहू के मायके वालों को पूरी बात बताई और अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी बात को लेकर मायकेवालों और ससुर सूटी के बीच विवाद हो गया और मायके वालों ने सूटी को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट में घायल बुजुर्ग सूटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।