scriptपति के काले रंग का मजाक उड़ाती थी पत्नी, शिकायत लेकर पहुंचा ससुर तो हुआ ये.. | Wife taunts husband black color angry father in law complains died after got beaten | Patrika News
टीकमगढ़

पति के काले रंग का मजाक उड़ाती थी पत्नी, शिकायत लेकर पहुंचा ससुर तो हुआ ये..

mp news: बहू के द्वारा पोते के रंग को लेकर मजाक उड़ाना दादा को पसंद नहीं था, वो बहू के मायके में शिकायत करने गया तो बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत..।

टीकमगढ़Oct 04, 2024 / 06:31 pm

Shailendra Sharma

niwari news
mp news: मध्यप्रदेश के निवाड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को उसके काले रंग के कारण ताना मारती थी और जब बुजुर्ग ससुर ने बहू की इस हरकत की शिकायत उसके मायके वालों से की तो मायके वालों ने ससुर को बेरहमी से पीट डाला। मारपीट में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग ससुर की मौत के बाद उसके परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

पति के काले रंग का ताना मारती है पत्नी

मामला निवाड़ी जिले के ढिमरपुरा गांव का है जहां रहने वाले हरवेन्द्र नाम के युवक की शादी करीब 6 साल पहले यूपी के झांसी जिले में हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी हरवेन्द्र को उसके काले रंग को लेकर ताना मारती थी और उसका मजाक उड़ाती थी। इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था, पत्नी के द्वारा पति का मजाक उड़ाना हरवेन्द्र के दादा सूटी को अच्छी नहीं लगती थी।
यह भी पढ़ें

Devar Bhabhi Affair: ‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा


शिकायत की तो बेरहमी से पीटा

पोते का पत्नी द्वारा मजाक उड़ाए जाने की बात दादा ससुर सूती को पसंद नहीं थी और इसलिए वो बहू की शिकायत करने के लिए उसके झांसी जिले स्थित मायके जा पहुंचे। ससुर सूटी ने बहू के मायके वालों को पूरी बात बताई और अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी बात को लेकर मायकेवालों और ससुर सूटी के बीच विवाद हो गया और मायके वालों ने सूटी को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट में घायल बुजुर्ग सूटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Tikamgarh / पति के काले रंग का मजाक उड़ाती थी पत्नी, शिकायत लेकर पहुंचा ससुर तो हुआ ये..

ट्रेंडिंग वीडियो