बताया गया कि आगामी १४ जनवरी को मकर संक्रांति त्योहार है। उसको लेकर अमानक घी, मावा, दूध के साथ अन्य कारोबार को फैलाया जा रहा है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर आमजनों को महंगे दामों पर सामग्री को बेचा जा रहा है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह कारोबार कब से और कहां-कहां फैला है।
दिगौड़ा थाना क्षेत्र के देवखा में राजकुमार रजक के कब्जे से २७ किलो और अवधेश रजक के कब्जे से 14 किलो देशी घी पकडा गया है। घी की जांच के लिए सेंपल भर लिए है। सेंपल को भोपाल प्रयोग शाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मनीष जैन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।