कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद प्रशासन ने 4 अप्रेल को श्रीरामराजा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। अब 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने के निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर आशीष भार्गव ने जारी आदेश में रविवार के कफ्र्यू में ढील देने के साथ ही मंदिर खोलने के आदेश दिए है।
करोड़ों का फंड, लेकिन प्रोजेक्ट के लिए वर्क मेप ही नहीं तहसीलदार रोहित वर्मा ने बताया कि संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दर्शनार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस की पूरी व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने दर्शन करने आने वालों से पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराने की बात कहीं है।
नहीं चढ़ेगा प्रसाद
तहसीलदार वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में केवल दर्शन करने की सुविधा होगी। यहां पर भगवान को प्रसाद अर्पित नहीं किया जाएगा। साथ ही मंदिर के प्रवेश के पूर्व श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होने के साथ ही बॉडी सेनेटाइजर मशीन से पूरा सेनेटाइज किया जाएगा इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में किसी प्रकार का संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
विदित हो कि मंदिर खोलने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही तमाम दुकानदारों के द्वारा भी मांग की जा रही थी। मंदिर बंद होने से ओरछा का पूरा कारोबार प्रभावित बना हुआ था। खासकर मंदिर प्रांगण में प्रसाद एवं भोजन-पानी की दुकानें संचालित करने वाले खासे परेशान थे। ऐसे में इन सभी ने भी प्रशासन ने मंदिर में दर्शन शुरू कराने की मांग की थी।