ऐसे हो रहे कमेंट्स: फेसबुक पर परिमल व्यास ने अपनी वॉल पर प्रदेश से भाजपा सरकार जाने पर प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपनी वॉल पर लिखा है कि मप्र बीजेपी द्वारा गवाई गई सीटों की संख्या 56 है। वाह मोदी जी वाह।
वहीं प्रणव जयसवाल ने जिले का विभाजन कर ओरछा को अलग करने पर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि तुमने राम राजा की परंपराओं की अव्हेलना की और राजा राम ने तुम्हारा राज ही खत्म कर दिया। जय रामराजा सरकार।
वहीं एसटीएससी एक्ट, प्रमोशन में आरक्षण और माई के लाल के बयान पर भूपेन्द्र बिरथरे ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है कि भाजपा की हार सवर्णों की नाराजगी का नतीजा है, न कि कांग्रेस की काबिलियत का।
वहीं संजीव सोनी ने भी अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है कि हे भगवान काश मैने माई के लाल न बोला होता।
इसके साथ ही पुष्पेन्द्र सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर अमित सिंह के नारे अब की बार 200 पर पर तंज कसते हुए लिखा है कि अमित शाह ने यह नही बताया कि था कि पांचों राज्यों को मिलाकर।