scriptआइकोनिक सिटी बनेगी श्रीराम राजा की नगरी, जानिए क्या है खास | Orchha Shriram Raja city will become an iconic city, know what is special | Patrika News
टीकमगढ़

आइकोनिक सिटी बनेगी श्रीराम राजा की नगरी, जानिए क्या है खास

MP Tourism : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं श्रीराम राजा सरकार की नगरी का आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया है।

टीकमगढ़Dec 03, 2024 / 10:35 am

Avantika Pandey

MP Tourism
MP Tourism : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं श्रीराम राजा सरकार की नगरी का आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया है। इस बजट से ओरछा के पुरातत्व महत्व के अनेक स्मारकों का अनुरक्षण करते हुए पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। ओरछा के समग्र विकास को लेकर अब प्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार भी आगे आती दिखाई दे रही है।
ये भी पढें – एमपी में ‘फेंगल’ का असर, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, दिखेगा शीतलहर का कहर

क्यूआर कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

orchha
पर्यटन विभाग के कार्यपालन यंत्री केके चौरसिया ने बताया कि ओरछा को आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने 99 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इससे यह पर आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह नोट्स तैयार किए जाएंगे। इसमें पर्यटकों को पेयजल, बैठने की सुविधा के साथ ही स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। ओरछा के हर स्मारक के साथ ही अन्य जगह की जानकारी, यहां के इतिहास को बताने वाले क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे पर्यटकों को किसी भी जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

महल की दीवारों पर दिखेगी ओरछा की कहानी

orchha
यहां पर अब बदले हुए रूप में लाइट एंड साउंड शो होगा। ईई चौरसिया ने बताया कि महल की दीवारों पर ओरछा स्टेट की पूरी कहानी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें भगवान के ओरछा आगमन की कथा भी थ्री दी लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही यहां के महलों एवं स्मारकों की लाइटिंग भी बदली जाएगी।

दीवार से करेंगे दीदार

उपयंत्री पीयूष दीक्षित ने बताया कि आइकोनिक सिटी के तहत ओरछा नगर के परकोटा में बने पांचों गेट का संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही राम नगर गेट से गुंदरई गेट की दीवार को वॉक वाल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दीवार लगभग 6 फीट चौड़ी है और 7 फीट ऊंची है। इसकी लंबाई 5 किमी के लगभग है। 500 साल पुरानी इस दीवार को संरक्षित करते हुए इस पर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस पर पर्यटक घूम कर पूरे ओरछा नगर को देख सकेंगे।

परिवहन की सुविधा

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ओरछा आने वाले पर्यटकों के लिए परिवहन सेवा शुरू होगी। इसमें पर्यटकों को पूरे ओरछा में आवागमन की सुविधा के लिए छोटे वाहन चलाए जाएंगे। इसमें पर्यटकों को पूरे दिन के लिए एक ही टिकट लेना होगा और किसी भी वाहन की सुविधा के सकेंगे।

योजना के तहत इन पांच गेटों का होगा अनुरक्षण

. राम नगर दरवाजा
. गुंदरई दरवाजा
. गणेश दरवाजा
. कटरा दरवाजा
. प्रथम दरवाजा
. एक दर्जन जगह बनेंगे नोट्स
. पर्यटकों को मिलेगी परिवहन की सुविधा
. क्यूआर कोड से पूरी जानकारी
. चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार
. लाइट एंड साउंड शो

Hindi News / Tikamgarh / आइकोनिक सिटी बनेगी श्रीराम राजा की नगरी, जानिए क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो