जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। वर्तमान में विभाग द्वारा टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर ग्राम हीरानगर के पास पाइप लाइन डाली जा रही है। यहां पर ठेकेदार द्वारा सड़क से महज 10 फीट के अंदर यह पाइप लाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो ठेकेदार भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है कि इस सड़क का निर्माण होने पर यह पाइप लाइन उसके नीचे आ जाएगी और फिर इससे कनेक्शन देने के साथ ही इसमें लीकेज होने पर सुधार कार्य में परेशानी सामने आएगी। विदित हो कि ठेकेदार भी भविष्य की ङ्क्षचता और शासन को होने वाली हानि की न सोचकर अपना काम निपटाने पर ध्यान देते दिखाई दे रहे हैं।
सड़क के नीचे आ जाएगी पाइप लाइन विदित हो कि शाहगढ़ से ओरछा तक झांसी हाइवे को टू-लेन किया जाना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा जहां जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो बजट भी स्वीकृत हो चुका है। बताया जा रहा है कि मार्च माह तक इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। यह सड़क 11 मीटर चौड़ी बनेगी तो सड़क के दोनों ओर 2-2 मीटर की पटरी बनाई जाएगी। ऐसे में सड़क किराने बिछाई जा रही पाइप लाइन सड़क के नीचे आ जाएगी।
पत्रिका व्यू समन्वय और समाज हित का अभाव पिछले कुछ समय से विभिन्न विभागों, ठेकेदारों और अधिकारियों में समन्वय के साथ ही समाजहित का अभाव देखा जा रहा है। जनहित में शासन करोड़ों रुपए खर्च कर हर घर में पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में पाइप लाइन डालवा रही है तो लोगों की सुविधा के लिए ही लगभग 1000 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाना है। शासन का यह बजट आमजन से लिए गए टैक्स से ही वापस समाज को दिया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों में इसके सदुपयोग की नैतिक सोच कहीं नहीं दिखाई दे रही है। यह सबको पता है कि टीकमगढ़-झांसी हाइवे का उन्नयन कर यहां पर टू-लेन सड़क डाली जानी है। ऐसे में ठेकेदारों के साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए कि वह पाइप लाइन सड़क से इतनी दूरी पर डाले कि यह सड़क के नीचे न आए और शासन की राशि का दुरुपयोग न हो। यदि यह नैतिकता और समाजहित इन जिम्मेदारों की सोच में आ जाए तो शासन की योजनाएं सच्चे अर्थों में विकास की इबारत लिखते दिखाई देंगी।
क्या कहते हैं अधिकारी &मैं इसकी जानकारी करता हूं। पाइप लाइन सड़क से दूर डाली जाए, इसके निर्देश दिए जाएंगे। यदि पाइप लाइन सड़क के किराने डाली गई है तो उसे निकाल कर दूर किया जाएगा।
– एलएल तिवारी, महा प्रबंधक, जल जीवन मिशन।