टीकमगढ़. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहर में रोड शो किया। गांधी चौराहे से शुरू किया गया उनका रोड़ शो सिंधी धर्मशाला के पास खत्म हुआ। 1.5 किलो मीटर के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मौन रहे और मुस्कुराते हुए जनता का अभिभादन कर समर्थन मांगते रहे। वहीं, रोड शो के समापन पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल के मन में दूसरा कौन सा देश है।’
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के समर्थन में रोड शो करने टीकमगढ़ में पहुंचे। 1.40 बजे उनका हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड हुआ और यहां से वह कार से गांधी चौराहा पहुंचे। ठीक 2.10 पर वह रथ में सवार हुए। 57 मिनिट में उन्होंने 1.5 किमी का रोड शो पूरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर की जनता का अभिवादन करते हुए मुस्कुराकर समर्थन मांगा। सड़क किराने खड़े हर किसी का उन्होंने स्वागत स्वीकार किया। कई बार वह खुद वाहन रोक कर स्वागत के लिए आगे आ रहे लोगों को बुला कर उनसे मिलते दिखाई दिए। दोपहर 3.03 बजे उनका काफिला सिंधी धर्मशाला पहुंचा और यहां पर रोड शो का समापन किया गया।
इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि शहर में हर समाज ने उनका स्वागत किया है। इसी समय प्रधानमंत्री दमोह में सभा कर रहे है और उन्होंने मुझसे सभी को राम-राम बोलने को कहा है। उनका कहना था कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है। हम प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे। अंतिम वोट पड़ने तक हम मैदान में डटे रहेंगे। मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी ने अपने विचार और ध्येय को साफ रखा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते है कि भाजपा एक देश और एक संस्कृति की बात करती है। राहुल बताएं कि उनके मन में दूसरा देश कौन सा है। वोट के लिए बहुराष्ट्रीय सिद्धांत का सहारा लेना शर्म की बात है।
‘कांग्रेस ने राम के नाम पर हिंदू-मुसलमान को लड़ाया’
सीएम मोहन ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस ने राम के नाम पर हिंदु-मुसलमान को लड़ाया है। मुझे प्रसन्नता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 जनवरी को रामलला अपनी जन्मभूमि में मुस्कुराए। दो दिन पहले ही हमने ईद और राम नवमी साथ में मनाई। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब सभी धर्मों के लोग साथ में मिलकर पर्व मना रहे है। ऐसी ही परंपरा से यह देश आगे बढ़ेगा।’
Hindi News / Tikamgarh / मोहन का मौन शो : राहुल गांधी से तीखा सवाल, ‘बताएं उनके मन में दूसरा कौन सा देश है’